महतारी एक्सप्रेस में गूंजी जुड़वा बच्चों की किलकारी**। *सारंगढ़-बिलाईगढ़*- सारंगढ़- बिलाईगढ़ अन्तर्गत तहसील बरमकेला के ग्राम घुंचापाली के हीरालाल सोनी के गर्भवती पत्नी रूखमणी सोनी का13/09/2022दिन मंगलवार दोपहर 13:26बजे प्रसव पीड़ा शुरु गया जिसकी सूचना हीरालाल जी द्वारा

**महतारी एक्सप्रेस में गूंजी जुड़वा बच्चों की किलकारी**। *सारंगढ़-बिलाईगढ़*- सारंगढ़- बिलाईगढ़ अन्तर्गत तहसील बरमकेला के ग्राम घुंचापाली के हीरालाल सोनी के गर्भवती पत्नी रूखमणी सोनी का13/09/2022दिन मंगलवार दोपहर 13:26बजे प्रसव पीड़ा शुरु गया जिसकी सूचना हीरालाल जी द्वारा 102के काल सेंटर में दिया गया जिससे तत्काल नजदीकी एम्बुलेंस के 102मेडिकल स्टाफ को संपर्क किया गया ड्यूटी में तैनात इएमटी मुकेश यादव एवम् पायलट बासुदेव मिरी तुरंत मौके के लिए रवाना हुए पहुंचने पर देखा की प्रसूता की प्रसव पीड़ा तेज है और गर्भ में जुड़वा बच्चे है और मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए प्रसूता के जुड़वा बच्चों का सुरक्षित प्रसव घर पर ही कराया गया एवम् उचित प्राथमिक उपचार दिया गया और नवजात बच्चों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला में भर्ती कराया गया जहां जच्चा एवम् बच्चा दोनों स्वास्थ्य है ।
0 Comments