कापू पुलिस ने लूटपाट करने वाले चार आरोपियों पर कार्रवाई कर भेजा जेल                  रायगढ़ ।  कल दिनांक 21.08.2022 को थाना कापू में लक्ष्मण राम महेश्वरी पिता स्व. गणेश राम महेश्वरी उम्र 44 वर्ष निवासी कापू द्वारा दिनांक 19.08.2022 को रात्रि ग्राम बैरागी के पास चार व्यक्तियों द्वारा मोटर सायकल लूटपाट के प्रयास के बाद गाली गलौच, मारपीट कर नगद रूपये, मोबाइल  लूटकर भाग जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया,

Published by Awadh Bareth on

Spread the love

कापू पुलिस ने लूटपाट करने वाले चार आरोपियों पर कार्रवाई कर भेजा जेल

                  रायगढ़ ।  कल दिनांक 21.08.2022 को थाना कापू में लक्ष्मण राम महेश्वरी पिता स्व. गणेश राम महेश्वरी उम्र 44 वर्ष निवासी कापू द्वारा दिनांक 19.08.2022 को रात्रि ग्राम बैरागी के पास चार व्यक्तियों द्वारा मोटर सायकल लूटपाट के प्रयास के बाद गाली गलौच, मारपीट कर नगद रूपये, मोबाइल  लूटकर भाग जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया, पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी कापू  निरीक्षक अनुरंजन लकड़ा द्वारा लूट की धाराओं पर कार्यवाही कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर JMFC धरमजयगढ़ के न्यायालय पेश किया गया, जहां से जेल वारंट पर आरोपियों को जिला जेल रायगढ़ दाखिल कराया गया है ।

      पीड़ित  लक्ष्मण राम महेश्वरी  बताया कि दिनांक 19.08.2022 को रात करीब 10.00 -11.00 बजे कृष्ण-जन्ममाष्टमी के उपलक्ष्य पर रामायण गाने अपने साथी जितेन्द्र कुमार  निराला के साथ अपने घर से परसा, पोडी के मंदिर गये । वहां रामायण मंडली के साथी नही थे तो ग्राम बंधनपुर (टुकूपारा) मंदिर जाने के लिये  निकले रास्ते में बैरागी बस्ती के तालाब के पास मोटर सायकल खड़ी कर शौच के लिये गये । कुछ देर बाद वापस आये तो मोटर सायकल को कुछ लोग लेकर भाग रहे थे जिन्हें रोकने पर वे चारों लड़के (1) होरी लाल सिदार (2) मंगलू राम  सिदार (3) बाली सिदार (4) भानू सिदार ग्राम सलका द्वारा मारपीट करने लगे इसके दोस्त द्वारा बीच बचाव करने पर उसे भी गाली गलौच कर मारपीट किये और मोटर सायकल की चाबी, मोबाईल और 3,100 छीनकर भाग गये । कापू प्रभारी पीड़ित की रिपोर्ट पर धारा 392, 294, 506, 323, 34 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर चारों आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर *आरोपी होरीलाल सिदार पिता राजेंद्र सिदार उम्र 28 साल, मंगलू राम सिदार पिता गंगाराम सिदार उम्र 24 वर्ष,  बाली उर्फ चमरू सिदार पिता गंगाराम सिदार उम्र 28 वर्ष तीनों निवासी ग्राम बैरागी एवं भानु प्रताप सिदार पिता ओमप्रकाश सिदार उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सलका  थाना कापू* को गिरफ्तार कर आरोपियों से मोबाइल, रूपयों की जप्ती कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है,  जहां से जेल वारंट पर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है ।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.