बंद हवेली से लाखों रुपए का सामान चोरी:एक सप्ताह पहले पड़ोस में हुई थी चोरी, शहर में फ्लैट में रहता परिवार

Published by Viyarsee RJ on

Spread the love

सीकर के कोतवाली थाना इलाके में रविवार रात एक बंद हवेली से लाखों रुपए के सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों ने हवेली के 12 से ज्यादा कमरों के ताले तोड़े। पड़ोसियों ने सुबह हवेली में ऊपर के कमरे खुले होने पर मालिक को सूचना दी। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना किया है। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

चोरी वार्ड नंबर 29 में शीतला चौक से रानीसती की तरफ जाने वाले रास्ते पर श्यामसुंदर तोदी की हवेली में हुई। श्यामसुंदर का परिवार बीते 2 साल से शहर में ही फ्लैट में रह रहा है। बीती रात शाम करीब 8 बजे श्यामसुंदर हवेली में पूजा-पाठ करने के लिए आए थे। और फिर लाइट चालू छोड़कर ही चले गए। आज सुबह उनके पड़ोसी ने सूचना दी कि उनकी हवेली में ऊपर बने कमरे खुले हुए हैं। ऐसे में श्यामसुंदर अपनी हवेली पर पहुंचा तो उन्हें कुल 13 कमरों के ताले टूटे हुए मिले।

इतना ही नहीं जब वह हवेली पहुंचे तो मेन गेट अंदर से लॉक था और हवेली में पीछे की तरफ एक साड़ी लटकी हुई थी। ऐसे में अंदेशा है कि चोर चोरी करने के बाद इसी रास्ते से फरार हुए। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस को हवेली के चौक से एक पेचकस और लोहे का सरिया मिला है। श्यामसुंदर के मुताबिक चोर मकान से करीब 1 लाख से ज्यादा रुपए का सामान चुरा ले गए।

आपको बता दें कि इससे 1 सप्ताह पहले हवेली से करीब 100 मीटर दूर शीतला चौक इलाके में ही एक बंद मकान से करीब 10 लाख के जेवरात और नकदी चोरी हुई थी। पुलिस इस मामले में भी आरोपियों का पता नहीं लगा पाई।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.