ग्राम ईटवा के गोंडवाना समाज और गोंडवाना समाज प्रमुखों के उपस्थित में गोंडवाना महाराजा शंकर शाह मंडावी जी कुंवर रघुनाथ शाह मंडावी जी के165वी शहादत दिवस पर विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास पूर्वक ईटवा के झिरिया में मां चंडी दाई प्रांगण में मनाया गया
बिलासपुर – ग्राम पंचायत ईटवा में लगातार 2रा वर्ष जबलपुर के गोंडवाना महाराजा शंकर शाह मंडावी जी कुंवर रघुनाथ शाह मंडावी जी के 165 वी शहादत दिवस के अवसर पर विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया गोंडवाना समाज के सम्राट महाराजा शंकर शाह मंडावी जी कुंवर रघुनाथ शाह मंडावी जी के संघर्षों को बताया गया और अंग्रेजों से गोंडवाना सम्राज्य को बचाने के लिए लोहा लिया और अपने आस पास के राजाओं को एक कर अंग्रेजों के खिलाफ खड़ा कर दिया जिसे आक्रोशित होकर अंग्रेजो ने गोंडवाना सम्राट महाराजा शंकर शाह मंडावी जी कुंवर रघुनाथ शाह मंडावी जी को बंदी बनानें के लिए 20000 बीस हजार अंग्रेजी सेना को पीछे दरवाजे को अंग्रेजों को महल अंदर आने के लिए अंग्रेजो के गुप्तचर रुपमल ने खोल दिया महाराजा शंकर शाह मंडावी जी कुंवर रघुनाथ शाह मंडावी जी को 13 सितंबर को बंदी बना लिया और आम जनता के विरोध को देखकर 18 सितंबर 1857 को तोप के मुंह में बांध कर जला दिया गया ।मुख्य अतिथि तिरुमाल रतन लाल डांगी जी पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर के अनुपस्थित में, मुख्य अतिथि तिरुमाल सूभाष परतें जी, प्रांताध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभार रहे तथा विशिष्ट अतिथि रमेश चंद्र श्याम जी, जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज बिलासपुर,तिरमाल शिवनारायण चेचाम जी जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभार बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि महासिंह नेताम जी अध्यक्ष युवा प्रभाग सर्व आदिवासी समाज परिक्षेत्र दक्षिण बिल्हा जदुनाथ उइके जी, अनिल मरावी जी, धन्नू नेताम जी,सालकू मरकाम जी, राकेश राज, उत्तरा मरकाम जी,बालकुसुम जगत,शिव प्रसाद मरावी जी, पंचायत सरपंच तिरुमाल शोभाराम रात्रे जी, अमृत मरावी जी, प्रेम सागर मरकाम जी, कार्यक्रम के संचालक तिरुमाल रिखीराम नेताम जी कार्यक्रम के अध्यक्षता मनोज जगत जी उपसरपंच ईटवा के गरिमामय उपस्थिति में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

0 Comments