वुशु में छग का प्रतिनिधित्व करेंगे शहर के पांच खिलाड़ी
बिहार के पटना स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में चल रही दूसरी जूनियर राष्ट्रीय वुशु (मार्शल आर्ट) छत्तीसगढ़ के पांच खिलाड़ी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। शनिवार को टीम दुर्ग से पटना के लिए रवाना हुई। खिलाड़ियों में रिया सिंह, मानवी राव, सानिया परवीन, नामिका देशमुख और ए. समीक्षा राव शामिल हैं। प्रतियोगिता से पूर्व खिलाड़ियों को कैंप में ट्रेनिंग भी दी गई। ओमप्रकाश सेन को टीम का कोच बनाया गया है। स्पर्धा के लिए खिलाड़ियों को गिरी राव, अरविंद चंदेल, दीपक गुप्ता, जेपी राजू, रामकुमार पांडेय, भरत साहू, सुभाष सोनी, आरती सिंह, मनोज नेताम आदि ने शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया।

0 Comments