फोन से मिली बिल्हा नगर पंचायत सीएमओ को जान से मारने की धमकी, थाने में एफ आई आर दर्ज

Published by manharan banjare on

Spread the love

बिलासपुर // बिल्हा नगर पंचायत के सीएमओ को किसी ने मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है बिल्हा नगर पंचायत में प्रवीण सिंह सीएमओ के पद पर हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आया। फोन करने वाले ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसका विरोध करने और थाने में शिकायत करने की बात कहने पर उसने थाने में घुसकर मारने की बात कही। साथ ही किसी भी अधिकारी से शिकायत करने पर देख लेने की धमकी दी

नगर पंचायत सीएमओ – मैं मानसिक रूप से काफी आहत हूं तथा उसके द्वारा सामने आ तुमको बताता हूं यह बोलकर शासकीय सेवक को ड्यूटी निर्वाह में बाधा पैदा किया जा रहा है उक्त घटना क्रम से मैं अत्याधिक आहत एवं असुरक्षित महसूस कर रहा हूं अत: निवेदन है कि उक्त व्यक्ति शीघ्र ही गिरफ्तार किया जावे ताकि खुलेआम प्रशासन को धमकी देने वाले के विरूद्ध शासन प्रशासन का खौफ रहे साथ ही कानुनन सक्त कार्यवाही हो सके। साथ ही कुछ दिवस तक मेरे सुरक्षा हेतु पुलिस की व्यवस्था किये जाने की महान कृपा करे।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.