प्रसिद्ध लोक गायक गोफेलाल गेंदले मर्डर के आरोप में गिरफ्तार

Published by [email protected] on

Spread the love

खबर है मुंगेली जिले का जहां छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोक गायक गोफेलाल गेंदले को मर्डर के आरोप में किया गिरफ्तार फिल्मी स्टाइल में घटना को दोस्तों के साथ मिलकर दिया अंजाम

यह पूरा मामला 28 जुलाई 2022// की बताई जा रही है जिसे मोबाईल सूचना मिली की एक अज्ञात व्यक्ति धरमपुरा से दशरंगपुर के बीच में निर्माणाधिन मुंगेली – बिलासपुर मुख्य मार्ग एनएच 130 ए के किनारे नाले में घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। सुचना पाकर तत्काल पुलिस पहुंची घटना स्थल पहुंचने पर पता चला कि घायल व्यक्ति को 108 एम्बुलेंश आकर जिला अस्पताल मुंगेली ले जाया गया।

घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत कराकर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री चंन्द्र मोहन सिंह तथा उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती साधना सिंह से अग्रिम कार्यवाही हेतु उचित निर्देश प्राप्त कर जिला अस्पताल मुंगेली पहुंचकर तस्दीक करने पर पता चला कि उक्त अज्ञात घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत हो गई है
वही आपको बता दे की मृतक के सिर में सामने तथा पिछे, बांये आँख के उपर होंठ और जबड़े में तथा नाक में गंभीर चोंट आई थी । अज्ञात मृतक की पहचान हेतु सोशल मिडिया का सहारा लेते हुए तत्काल मृतक का फोटो एवं हुलिया सभी वाट्सअप ग्रुप में प्रसारित किया गया।
मृतक के फोटो को पहचान कर उसके परिजन जिला अस्पताल मुंगेली पहुंचे तथा मृतक को अपने परिजन राजकुमार पात्रे पिता अश्वनी पात्रे उम्र करीबन 35 वर्ष साकिन हरिहरपुर, थाना नवागढ़, जिला बेमेतरा के रूप में पहचान किया गया।
बाद विधिवत कार्यवाही करते हुये मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर थाना जरहागांव में बिना नंबरी मर्ग डायरी प्राप्त कर मर्ग क्रमांक 33 / 22 धारा 174 जाफौo पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही में किया गया।
मृतक के परिजनों पुलिसिया पूछताछ के जांच के दौरान अपने पुत्र की हत्या करने का संदेह व्यक्त किया ।
तथा मुखबीर एवं मृतक के परिजनों के द्वारा बताया गया कि लगभग 5-6 माह पूर्व हरिहरपुर निवासी प्रसिद्ध लोक गायक गोफेलाल गेंदले के द्वारा चोरी का ट्रेक्टर और ट्राली खरीदा गया था जिसके बारे में पुलिस को पता चलने पर चोरी के आरोप को मृतक राजकुमार पात्रे गोफेलाल गेंदले के कहने पर अपने ऊपर लेकर जेल गया था।
जिस दिशा में जॉच आगे बढ़ाते हुए जरहागांव पुलिस द्वारा तत्काल सायबर सेल मुंगेली से तकनीकी मदद ली गई तथा घटना स्थल पर घटना के समय आरोपी गोफेलाल गेंदले की उपस्थिति सुनिश्चित होने तथा उसके विरूद्ध पर्याप्त सबूत मिलने पर पर तत्काल गोफेलाल गेंदले को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिस पर वह लगातार पुलिस को भ्रमित कर रहा था तथा अपराध स्वीकार नहीं कर रहा था। जिसके पश्चात उससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने एवं उसके विरूद्व संकलित किये गये साक्ष्यों को दिखा कर कड़ाई से पुछताछ करने पर आरोपी के द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा लगभग 5-6 माह पूर्व एक ट्रेक्टर के ट्रॉली को किसी व्यक्ति से खरीदा गया था जो चोरी था

चोरी की ट्रैक्टर खरीदने के बात पुलिस को पता चली वही गोफेलाल गेंदले पुलिसिया कार्यवाही से बचने के लिए मृतक राजकुमार पात्रे चोरी के आरोप को अपने ऊपर लेकर जेल गया था।
जिसके बदले में इसके द्वारा मृतक को एक मोटर सायकल एवं कुछ पैसा देने का वादा किया गया था। जब मृतक राजकुमार पात्रे जेल से छुटकर आया तब वह पैसे एवं मोटर सायकल के लिये गोफेलाल गेंदले कहां करता था गोफेलाल गेंदले घुमाता रहा आरोपी गोफेलाल गेंदले का कहना है कि मुझे परेशान करने लगा जिससे परेशान होकर वह 20 जुलाई को अपने साथी मनेश अनंत पिता सुखनंदन अनंत के साथ मिलकर उसकी हत्या करने की योजना बनाया तथा घटना 20 जुलाई को जब राजकुमार पांत्रे बिलासपुर से वापस अपने गांव आया तो आरोपी गोफेलाल गेंदले मनीष अनंत मृतक तथा एक अन्य व्यक्ति देवचरण कोसले एक साथ बैठकर ग्राम टेमरी में शराब पीये हैं और उसके बाद आरोपी गोफेलाल के चार पहिया वैगन आर क्रमांक सीजी04 एमडी 8330 में चारों धरमपुरा दशरंगपुर के बीच पहुंचे जहां गोफेलाल तथा मनेश मृतक को गाड़ी से ऊतारकर हाथपाई करते हुए हत्या करने के नियत से पत्थर मारने लगा जिस पर देवचरण कोसले डर कर वहां से भाग गया। आरोपी गोफेलाल एवं मनेश मृतक को मर गया है समझकर उसे सड़क के किनारे नाले में फेंककर वहां से चले गये जिसकी ईलाज के दौरान जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई । प्रकरण में आरोपी गोफेलाल गेंदले को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है तथा दूसरा आरोपी मनेश अनंत घटना दिनांक से ही अपने घर से फरार है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भुपेंन्द्र चंन्द्रा सउनि० पी०आर० पैकरा, उमेश उपाध्याय सायबर सेल मुंगेली तथा समस्त थाना स्टॉफ जरहागांव की I उल्लेखनिय तथ्य है कि गोफेलाल गेंदले एक प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोक गायक कलाकार है जिसके यु ट्युब में सैकड़ो गाने है। तथा जिला बेमेतरा एवं आस पास के क्षेत्रों में एक जाना माना नाम है।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.