अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रवृत्ति हेतु आनलाईन आवेदन की तिथि में वृद्धि
अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रवृत्ति हेतु आनलाईन आवेदन की तिथि में वृद्धि
मुंगेली 07 नवम्बर 2022// आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2022-23 में प्री-मैट्रिक, बेगम हजरत राष्ट्रीय छात्रवृत्ति, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स ऑनलाईन छात्रवृत्ति हेतु वेबसाईट www.scholarships.gov.in पर ऑनलाईन करने की तिथि में वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि जिन संस्थाओं में अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, पारसी और जैन समुदाय) के छात्र एवं छात्राएँ अध्ययनरत् हैं। ऐसे संस्थाओं के संस्था प्रमुख प्री. मैट्रिक, बेगम हजरत राष्ट्रीय छात्रवृत्ति हेतु 15 नवंबर तक और पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति हेतु 30 नवंबर तक ऑनलाईन पोर्टल पर प्रक्रिया कर प्रवष्टिी पूर्ण कराना तथा आनलाईन किए गए आवेदनों एवं समस्त दस्तावेजों की प्रति सहित कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि अग्रिम कार्यवाही हेतु उच्च कार्यालय को भेजा जा सके।
0 Comments