दुर्ग SP से ED ने ईमेल पर की शिकायत:CM के OSD के घर कार्रवाई के दौरान भीड़ ने की थी गाड़ी में तोड़-फोड़

Published by Viyarsee RJ on

Spread the love

छत्तीसगढ़ के भिलाई में अफसरों से बदसलूकी और गाड़ियों में तोड़फोड़ को लेकर ED (प्रवर्तन निदेशालय) की ओर से दुर्ग एसपी से शिकायत की गई है। इसे लेकर ED की ओर से एक ईमेल भेजा गया है। इसमें अराजक तत्वों पर कार्रवाई करने को कहा गया है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में ED की ओर से एक-दो दिन में हार्ड कॉपी भी सौंपी जा सकती है।

जानकारी के मुताबिक, ED की टीम ने बुधवार तड़के भिलाई में मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर और आशीष वर्मा सहित करीबी विजय भाटिया के घर छापेमारी की थी। खबर लगते ही समर्थकों का जमावड़ा लग गया। ढोल ताशे और आतिशबाजी कर विरोध किया। मनीष बंछोर, उनकी पत्नी और मां ने खुद बंगले के बाहर आकर लोगों को कार्रवाई का विरोध नहीं करने की बात कही, लेकिन समर्थक नहीं माने और वहीं डटे रहे।

पत्थर और डंडों से कार में तोड़फोड़ का आरोप
आरोप है कि ईडी की टीम बुधवार शाम 6 बजे जब आशीष वर्मा के घर से कार्रवाई करके जाने लगी तो उनकी एक कार पर समर्थकों ने पथराव कर दिया। पत्थर और डंडों से कार को मारा। इससे कार का शीशा टूट गया। हालांकि ईडी के अधिकारी वहां से सीधे निकल गए। यह भी आरोप है कि ओएसडी मनीष बंछोर के बंगले में समर्थकों ने मुख्य गेट में चढ़ने की कोशिश की। इस पर सीआईएसएफ के जवान ने उन्हें धक्का दे दिया।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.