राज्योत्सव पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का होगा आयोजन
- विधायक दुर्ग (शहर) श्री अरूण वोरा होंगे मुख्य अतिथि
- लोकरंग अर्जुन्दा की लहर गंगा की प्रस्तुति से सजेगी शाम
- शासन की योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए विभागों की लगेगी प्रदर्शनी
- स्टेट हाई स्कूल मैदान में शाम 6 बजे से होगा आयोजन
राज्योत्सव पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का होगा आयोजन
– विधायक दुर्ग (शहर) श्री अरूण वोरा होंगे मुख्य अतिथि
– लोकरंग अर्जुन्दा की लहर गंगा की प्रस्तुति से सजेगी शाम
– शासन की योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए विभागों की लगेगी प्रदर्शनी
– स्टेट हाई स्कूल मैदान में शाम 6 बजे से होगा आयोजन
राजनांदगांव 30 अक्टूबर 2022। राज्योत्सव के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ 1 नवम्बर 2022 को मुख्य अतिथि दुर्ग (शहर) विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं अध्यक्ष राज्य भंडार निगम छत्तीसगढ़ शासन श्री अरूण वोरा करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन स्टेट हाई स्कूल मैदान राजनांदगांव शाम 6 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर शासकीय योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए विभागों द्वारा स्टाल लगाए जाएंगे। लोकरंग अर्जुन्दा द्वारा लहर गंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शाम 6.30 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जाएगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक राजनांदगांव एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद श्री संतोष पाण्डेय, विधायक डोंगरगांव व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण श्री दलेश्वर साहू, विधायक डोंगरगढ़ एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण श्री भुनेश्वर बघेल, विधायक खुज्जी श्रीमती छन्नी साहू, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती गीता साहू, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम श्री धनेश पाटिला, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग श्री जितेन्द्र मुदलियार, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री नवाज खान, अध्यक्ष श्रीमती रानी सूर्यमुखी देवी राजगामी संपदा न्यास श्री विवेक वासनिक, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री विक्रांत सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव श्रीमती प्रतिक्षा भंडारी, अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री भावेश सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव श्री टीकेश साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया श्रीमती किरण वैष्णव, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ श्री सुदेश कुमार मेश्राम, अध्यक्ष नगर पंचायत डोंगरगांव श्री हीरा भाई निषाद, अध्यक्ष नगर पंचायत छुरिया श्रीमती राजकुमारी सिन्हा, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग श्री मन्ना लाल यादव, सदस्य छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग श्री हफीज खान, सदस्य छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड श्री निखिल द्विवेदी, सदस्य संचालक मंडल छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी मत्स्य महासंघ मर्यादित श्री संवलूराम निषाद, जनप्रतिनिधि श्री पदम कोठारी, श्री कुलबीर छाबड़ा उपस्थित रहेंगे।
0 Comments