आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘‘उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य’’ विषय पर जिला स्तरीय बिजली महोत्सव का हुआ आयोजन

Published by [email protected] on

Spread the love

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘‘उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य’’ विषय पर जिला स्तरीय बिजली महोत्सव का हुआ आयोजन

मुंगेली // कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में आज जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य विषय पर जिला स्तरीय बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ राजगीत के साथ हुआ। इस दौरान चल चित्र, नुक्कड़ नाटक और पंथी नृत्य के माध्यम से मानव जीवन में बिजली के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई तथा विद्युत क्षेत्र के उपलब्धियों को बताया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर ने कहा कि आज के समय में बिजली हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। बिजली के बिना दैनिक जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि विद्युतकर्मी हमें निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध कराने के लिए कड़कड़ाती ठंड, धूप, गर्मी व बारिश में भी बिजली की समस्या का निदान करते हैं। छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू ने कहा कि राज्य बनने के बाद लगातार बिजली के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल हुई है। आज हमारा छत्तीसगढ़ विद्युत के क्षेत्र में आत्मनिर्भर राज्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नागरिकों को अधिक बिजली बिल से राहत दिलाने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बिजली बिल हाॅफ योजना की शुरूआत की है, जिसका लाभ राज्य के सभी नागरिकों को मिल रहा है।

मुंगेली जिले में भी बिजली के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य हुआ है, जो सराहनीय है। नगर पालिका मुंगेली के अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि आजादी के बाद देश में बिजली व ऊर्जा के क्षेत्र में अनेक विकास कार्य हुए हैं। भारत की प्रगति को गति देने में एनर्जी और पावर सेक्टर की बड़ी भूूमिका है। हमें बिजली का उपयोग आवश्यकता के अनुरूप करना चाहिए। विभागीय अधिकारी द्वारा विद्युत के क्षेत्र में जिले की उपलब्धी के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर राहुल देव, अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, एसडीएम मुंगेली अमित कुमार, मण्डी बोर्ड के अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय, छत्तीसगढ़ मछुवा कल्याण बोर्ड के सदस्य प्रभु मल्लाह, सांसद प्रतिनिधि आशिष मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप पाण्डेय, नगर पालिका मुंगेली के पार्षदगण, वरिष्ठ नागरिक स्वतंत्र मिश्रा, राकेश पात्रे, श्रीमती उर्मिला रमेश यादव, विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता ने कार्यक्रम के समापन में आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन जिला कलेक्टोरेट के अधीक्षक अशोक सोनी ने किया।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.