जिला स्तरीय शिशु संरक्षण माह का हुआ शुभारंभ
रायगढ़/ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ आज हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर रामभांठा, रायगढ़ में महापौर श्रीमती जानकी काटजू एवं डीएचओ डॉ.एस.टोप्पो के द्वारा बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर किया गया। इस अवसर पर श्री अमृत काटजू, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.पी.पटेल, सीपीएम श्री प्रभुदत्ता बस्तिया, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.काकोली पटनायक, प्रभारी मीडिया अधिकारी श्रीमती उमा महंत, श्री चोलेश्वर सिंह पटेल, हलधर यादव कोल्ड चैन एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामभांठा के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments