जिले के शासकीय स्कूल ‘‘पीएम श्री’’ प्रधानमंत्री स्कूल फाॅर राइजनिंग इंडिया में होंगे परिवर्तित 

Published by [email protected] on

Spread the love

जिले के शासकीय स्कूल ‘‘पीएम श्री’’ प्रधानमंत्री स्कूल फाॅर राइजनिंग इंडिया में होंगे परिवर्तित

मुंगेली 30 नवम्बर 2022// जिला शिक्षा अधिकारी श्री सविता राजूपत ने आज यहां बताया कि शासकीय स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता व स्कूलों का इन्फ्रास्ट्रक्चर लैब सहित अन्य सुविधाएं देने के लिए जिले के सरकारी स्कूल ‘‘पीएम श्री’’ प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इण्डिया में परिवर्तित होंगे। इसमें पढ़ाई में साईंस व मैथ्स प्रोजेक्ट शामिल होंगे। इस योजना में जो भी स्कूल शामिल होंगे उनका नाम पीएम श्री स्कूल होगा। इस योजना में शामिल होने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा दिये गए विद्यालयों की सूची अनुसार संबंधित संस्था प्रमुख पंजीयन हेतु आवेदन करेंगे। मुंगेली जिले में 510 प्राथमिक शालाओं के लिए www.pmshrischools.education.gov.in पोर्टल खुल गया है, इस पोर्टल में आवेदन किया जा सकता है। स्कूलों की सूची विकासखंडवार विकासखंड स्त्रोत केन्द्रों में दे दिया गया है। केन्द्रीय व राजकीय टीम की जांच के बाद स्कूल द्वारा भरे गये ऑनलाईन आवेदनों के परीक्षण आधार व अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यालयों का नाम पीएम श्री के लिये भी सबमिट किया जायेगा। उन्होंने बताया कि केन्द्र के निर्देश पर शैक्षणिक सत्र 2022-23 से विकासखंड मुंगेली, लोरमी, पथरिया में दो-दो शासकीय विद्यालयों को मेरिट के आधार पर पीएमश्री विद्यालय का पहचान मिलेगा। उन्होंने इस संबंध में समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्यवक श्री ओ. पी कौशिक, प्रोग्रामर श्री शशिभूषण पाण्डेय, विकासखंड स्तर के नोडल अधिकारी श्री सूर्यकांत उपाध्याय (बीआरसी) पथरिया, श्री देवचरण डाहिरे (बीआरसी) मुंगेली एवं श्री अशोक यादव 

बीआरसी) लोरमी कार्य संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।। 


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.