मानपुर में विकासखंड स्तरीय बिहान मेला का आयोजन- संसदीय सचिव एवं विधायक मोहला-मानपुर इन्द्रशाह मंडावी बिहान मेला में हुए शामिल 

Published by [email protected] on

Spread the love

90 हजार 850 रूपए के राशि के वस्तुओं की हुई बिक्री
– समूह की महिलाओं के बैंक लिंकेज के माध्यम से 18 लाख रूपए के ऋण की हुई स्वीकृति


मोहला। विकासखंड स्तरीय बिहान मेला का आयोजन गांधी स्कूल मैदान मानपुर में किया गया। जिला प्रशासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत आयोजित विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय बिहान मेला में उत्सव का माहौल रहा। मेला में स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों के 17 स्टॉल लगाए गए। जिसमें बांस उत्पाद, मिट्टी बर्तन, जैविक खाद, कोदो-कुटकी से बने उत्पाद, तिल लड्डु, तिखुर, आचार समेत विविध उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया गया। बिहान मेला के माध्यम से स्वसहायता समूह की महिलाओं के हुनर एवं प्रदर्शित करने का एक अवसर मिला है। इस दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे से अपने अनुभव साझा किए और उत्पादों की बिक्री होने से महिलाओं में खुशी एवं उत्साह रहा। बिहान मेला में जिले भर की स्वसहायता समूह की 188 महिलाएं  शामिल हुई। जहां उनके 90 हजार 850 रूपए की राशि के वस्तुओं की बिक्री हुई। वहीं व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए बैंक लिंकेज के माध्यम से 3 स्वसहायता समूह की महिलाओं को 18 लाख रूपए ऋण की स्वीकृति प्राप्त हुई। संसदीय सचिव एवं विधायक मोहला-मानपुर श्री इन्द्रशाह मंडावी बिहान मेला में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहान के माध्यम से समूह की महिलाएं निरंतर बेहतरीन कार्य कर रही हैं। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नरवा-गरूवा-घुरवा-बाड़ी एवं गोधन न्याय योजना  के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों, पशुपालकों एवं स्वसहायता समूह की महिलाओं की स्थिति को मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रही है।जैविक खेती से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आई है। जिला बनने के बाद जिला निरन्तर विकास की दिशा में अग्रसर है। वहीं भविष्य में समूह को लेकर बेहतर कार्य किया जा रहा है। 


कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने कहा कि बिहान मेला के माध्यम से 14 हजार महिलाएं समूह से जुड़े हैं। छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं के तहत इसमें विभिन्न कार्य किया जा रहा है। सामुदायिक बाड़ी, जैविक खेती स्वास्थ्य के प्रति लाभप्रद है। गौठानों में मल्टीएक्टिविटी संचालित है तथा समूह की महिलाएं आजीविका मूलक गतिविधियों से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने बताया कि 2 जगह रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का निर्माण किया जा रहा है। जिससे विकास की संभावनाओं के नये आयाम खुलेंगे। रीपा में ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा। मानपुर विकासखण्ड के 59 ग्राम पंचायत में 64 गौठान संचालित एवं वन विभाग द्वारा 28 जगह चिन्हांकित है। आने वाले समय में यह दो जगह रीपा का निर्माण किया जा रहा है। अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुर्रे ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में बदलाव होने के बाद एक ऐसा समय आया है, जहां महिलाएं स्थानीय स्तर पर उत्पाद बनाकर आगे बढ़ रही हैं। यह पहला मौका है यहां बिहान मेला लगा है। आने वाले समय में अन्य विकासखण्ड में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इस अवसर पर एसडीएम श्री अमितनाथ योगी, जनपद सीईओ श्री डीडी मंडले एवं एनआरएलएम के डीपीएम श्री उमेश तिवारी, एनआरएलएम की टीम, अन्य अधिकारी, स्वसहायता समूह की महिलाएं एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.