शक्ति प्रदर्शन कर टिकट की दावेदारी:सैलजा की सख्ती बेअसर, नेताओं ने की बाइक रैली की; सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे
विधानसभा चुनाव में दावेदारी करने वाले कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में टिकट की दावेदारी पेश की। बाइक रैली और समर्थकों की भीड़ दिखाकर शक्ति प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को आवेदन पत्र सौंपा। छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने नेताओं को सख्त हिदायत दी थी और कहा था कि भीड़ और रैली लेकर आने वाले नेताओं को टिकट नहीं दिया जाएगा। लेकिन, नेताओं पर उनके निर्देशों का कोई असर नहीं दिख रहा है।

दावेदारों के साथ कार्यकर्ता नारेबाजी करते ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और दावेदारी पेश की। कांग्रेस नेताओं के बीच यह नजारा पिछले दो-तीन दिनों से देखने को मिल रहा है। दावेदारों और उनके समर्थकों को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्हें टिकट मिल गई है और वो बी-फार्म लेकर नामांकन पत्र जमा करने पहुंच रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर विधानसभा चुनाव 2023 के लिए ब्लाक कांग्रेस कमेटी की ओर से नेताओं से आवेदन पत्र लिया जा रहा है।
हर विधानसभा में दावेदारों की लगी कतार
बीते 17 अगस्त से अब तक लगातार टिकट के लिए दावेदारी करने वाले कांग्रेस नेताओं की भीड़ लग गई है। हर विधानसभा में 10 से अधिक लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की है। सोमवार को ब्लाक क्रमांक एक, दो, तीन और चार के अध्यक्ष जावेद मेमन, अरविंद शुक्ला, विनोद साहू और मोती ठारवानी ने कांग्रेस भवन में दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक फार्म लिए।
तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से सोमवार को दावेदारी सामने आई। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक आठ एवं जिला पंचायत में महिला एवं बाल विकास विभाग की सभापति मीनू सुमंत यादव, जिला पंचायत के सदस्य जितेंद्र पांडेय व संतोष कौशिक ने दावेदारी पेश करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को आवेदन जमा किया है।
0 Comments