कछार और जमहा खार के बीच आगर नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति की लाश..

Published by [email protected] on

Spread the love

ब्रेकिंग न्यूज़ नोनिया कछार और जमहा खार के बीच आगर नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति की लाश जानकारी के मुताबिक सुबह ग्रामीणों ने नदी किनारे तैरते हुए लाश को देखा जिस पर ग्रामीणों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुंगेली पुलिस के द्वारा मौका मुआयना कर छानबीन की जा रही है इस दौरान आपको बता दें ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया की आए दिन नोनियाकछार और जमहा खार में नदी किनारे लोग घूमने-फिरने और शाम के समय पार्टी करने पहुंचते हैं इस दौरान कई बार लोगों में झाड़प भी होती है और इस प्रकार की नौबत आने की संभावना है फिलहाल लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक के मौत का कारण पता चल पाएगा परंतु हाल फिलहाल लाश को देखने से यह साफ समझा जा सकता है कि लगभग 40 45 साल के इस व्यक्ति की मौत साधारणतया ना होकर किसी धारदार हथियार से सर पर वार करके किया गया है


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.