कछार और जमहा खार के बीच आगर नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति की लाश..
ब्रेकिंग न्यूज़ नोनिया कछार और जमहा खार के बीच आगर नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति की लाश जानकारी के मुताबिक सुबह ग्रामीणों ने नदी किनारे तैरते हुए लाश को देखा जिस पर ग्रामीणों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुंगेली पुलिस के द्वारा मौका मुआयना कर छानबीन की जा रही है इस दौरान आपको बता दें ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया की आए दिन नोनियाकछार और जमहा खार में नदी किनारे लोग घूमने-फिरने और शाम के समय पार्टी करने पहुंचते हैं इस दौरान कई बार लोगों में झाड़प भी होती है और इस प्रकार की नौबत आने की संभावना है फिलहाल लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक के मौत का कारण पता चल पाएगा परंतु हाल फिलहाल लाश को देखने से यह साफ समझा जा सकता है कि लगभग 40 45 साल के इस व्यक्ति की मौत साधारणतया ना होकर किसी धारदार हथियार से सर पर वार करके किया गया है
0 Comments