दाऊपारा चौक का नाम अब बाबा गुरूघासीदास के नाम पर
बाबा गुरु घासीदास जी के नाम से गुरु घासीदास चौक हेतु सतनामी समाज जिला मुंगेली द्वारा वह विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों के द्वारा नगर पालिका परिषद मुंगेली से मांग की गई थी जिस पर नगर पालिका परिषद द्वारा प्रस्तावित अनुमोदन कर लिया गया है

किंतु 27/4 /2023 तारीख को प्रथम मैन्युअल निविदा आमंत्रण सूचना पत्रिका अखबार में प्रसारित की गई थी निविदा में अनेक धर्मों पंथ सम्प्रदायों के सतगुरु संत महात्मा महापुरुषों की प्रतिमा सौन्दर्यीकरण निविदा प्रपत्र में दी गई है जिसमें गुरु घासीदास जी की प्रतिमा के लिए पेडेस्टल का निर्माण व सौंदर्यीकरण कार्य भी किया जाना उल्लेकित है किंतु जहां निर्माण होना है उस स्थान नाम नहीं दर्शाए जाने से सतनामी समाज काफी आक्रोशित व संशय की स्थिति में है जिसे ध्यान में रखते हुए जनदर्शन में उपस्थित होकर जल्द गुरु घासीदास जी की प्रतिमा निर्माण कराने व स्थान का नाम नहीं होने के नाम पर सतनामी समाज द्वारा आवेदन दिया गया है जनदर्शन में मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीएमओ मुंगेली व ज्वाइंट कलेक्टर डोंगरे मैडम से इस पर जवाब मांगा गया उन्होंने बताया कि पूर्व में बाईपास लोरमी तिराहा पर गुरु घासीदास चौक प्रस्तावित हो चुका था जिसकी राशि भी उसी चौक के नाम से पास हो गया था वर्तमान में पुनः समाज के द्वारा मांग को देखते हुए दाऊपारा चौक मुंगेली को गुरु घासीदास चौक के नाम पर प्रस्ताव अनुमोदन दिया गया है और सीएमओ ने बताया कि परिवर्तित स्थल गुरु घासीदास चौक के नाम पर राशि स्वीकृति हेतु आवेदन डायरेक्टर रायपुर को दिया गया है। कहा कि बहुत ही जल्दी परिवर्तित स्थल दाऊ पारा चौक गुरु घासीदास जी के नाम पर राशि स्वीकृत हो जाएगी इसलिए स्थान का नाम नहीं दिया गया था समाज को कलेक्टर महोदय व मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा आस्वस्त किया गया कि बाबा गुरु घासीदास चौक दाऊपारा में ही स्थापित की जाएगी। प्रथम मैन्युअल निविदा आमंत्रण सूचना में आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि समय 4/5/23 , 5:30 बजे तक
निविदा प्रपत्र जारी करने की अंतिम तिथि 12/ 5/23 समय दोपहर 4:00 बजे तक
निविदा जमा करने की अंतिम तिथि एवं समय 19 मार्च 2023 समय दोपहर 3:00 बजे तक
निविदा प्रपत्र खोलने की अंतिम तिथि एवं समय 19 मार्च 2023 समय दोपहर 4:00 बजे
अतः हमें यह देखना होगा कि जिस भी निर्माण एजेंसी को ठेका मिलेगी तब तय समय पर निर्माण सुरु करने तथा तय समय में निर्माण पूर्ण करने पर ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी। यदि समय प्रस्तावित स्थल पर कार्य नहीं होने की स्थिति में सतनामी समाज इसके लिए आंदोलन के लिए तैयार रहेगी ।
अतः साथियों आप सब से विनम्र प्रार्थना है कि किसी प्रकार के भेदभाव बरतने व स्थान स्थानांतरित करने की स्थिति में हम आंदोलन के लिए तैयार रहेंगे ।
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में श्री विकास खांडेकर जी श्री अनिल प्रबल, श्री लव कुमार सतनामी, श्री दीपक पात्रे जी, श्री योगेंद पात्रे जी, श्री मोहित बंजारा जी, श्री मनभजन साहेब टंडन जी,श्री कलवश्वर गर्ग जी, श्री हरीश कुमार सेवा जी, श्री अनिल मंगेशकर जी, श्री डोमन सोनवानी जी,श्री कुल्दीप जांगडे जी,श्री जय सतनामी जी,
सतनामी समाज मुंगेली
0 Comments