माहौल खराब करने व संगठन को बदनाम करने की साजिश मारपीट में शामिल कोई भी युवा एन एस यु आई का सदस्य नही-आरिफ हुसैन जिला अध्यक्ष एन एस यु आई

*माहौल खराब करने व संगठन को बदनाम करने की साजिश *
मारपीट में शामिल कोई भी युवा एन एस यु आई का सदस्य नही-आरिफ हुसैन जिला अध्यक्ष एन एस यु आई
एन एस यु आई के जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन ने विज्ञप्ति जारी करके स्पस्ट किया है कि मनोज अग्रवाल नामक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता से जो मारपीट की घटना हुई है उसमें वही युवक शामिल है जिन्हें एक दिन पहले कॉलेज परिसर में मनोज व उनके साथियों के द्वारा पीटा गया था
मारपीट में शामिल कोई भी युवा एन एस यु आई का कार्यकर्ता नही है नाही वो लोग किसी पद में है ऐसे में संगठन को बदनाम करने के लिए आपसी झगड़े को राजनीतिक रूप देने के लिए एन एस यु आई के नाम का इस्तेमाल करने की हम कड़ी निंदा करते है एन एस यु आई मारपीट की घटना की भरपूर भर्त्सना करती है और कार्यवाही की मांग भी करती है
साथ ही मीडिया के साथियो को भी सूचित करती है कि जेल भेजे जाने वाले युवा ना तो हमारे कार्यकर्ता है ना उनसे हमारा कोई लेना देना,झूठी खबरों में ना आये।
0 Comments