लक्ष्मीनाथ साहू के जन्म दिवस पर 100 भाजपाइयों का कांग्रेस प्रवेश
लक्ष्मीनाथ साहू के जन्म दिवस पर 100 भाजपाइयों का कांग्रेस प्रवेश

बिलासपुर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तिफ़रा सिरगिट्टी के अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू के जन्मदिन के मौक़े पर ग्राम रोहराकला (पथरिया) के 100 भाजपाइयों ने कांग्रेस प्रवेश किया। दरअसल बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रोहराकला, उमरिया, पथरिया, पकरिया, मुरकुटा, बरतोरी, बिल्हा, चकरभाठा, परसदा, सिरगिट्टी, तिफरा समेत विभिन्न गावों में 3 अप्रैल को श्रीसाहू के जन्म दिवस पर उत्सव का आयोजन किया था। शाम 4 बजे से श्रीसाहू का ढोल ताशे के साथ जगह जगह स्वागत किया गया और उनसे केक कटवाया गया। इसी दौरान रोहराकला के पूर्व उप सरपंच ठाकुर उमेश सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता पहुँचे, जिन्होंने लक्ष्मीनाथ साहू पर भरोसा जताते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया। श्रीसाहू ने सभी का फूलमाला व गमछा से स्वागत किया और उन्हे कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाते हुए विधिवत कांग्रेस प्रवेश कराने आश्वासन दिया इस मौक़े पर श्रीसाहू ने कहा कि आज के कार्यक्रम से बिल्हा विधानसभा में कांग्रेस और मज़बूत हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पार्टी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने हमें घर-घर जाकर पार्टी को मज़बूत करने के निर्देश दिए हैं। मेरा सौभाग्य है कि मुझे रोहराकलावासियों ने प्यार, सम्मान के साथ साथ कार्यकर्ताओं की फ़ौज सौंप दी है। भाजपा छोड़ कांग्रेस प्रवेश करने वालों में प्रमुख नाम विशेसर सिंह, रघुनाथ सिंह, भागवत साहू, बलदेव साहू, आनंद ध्रुव, अनूप सिंह, रविंद्र सिंह, राजू साहू, राधे साहू, पुन्नी साहू सहित 100 लोग हैं इस अवसर पर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सुनील साहू, संत सर्वे, आशुतोष पांडेय, एजाज अहमद, महेश ठाकुर, राजा वर्मा, अर्जुन जांगड़े, आकाश दिव्य, बिट्टू, संदीप साहू, दौलत दिवाकर, जयराम साहू, संजय साहू, मुकेश साहू, कृष्णा साहू, रंजेश सिंह, प्रदीप सिंह, लव वर्मा, अरुण नाथानी, अजय मनहरे, रविंद्र डाहरे, राज कोशले, मोनू साहू, दीपक यादव, गोविंद मानिकपुरी, राजेन्द्र साहू, अतुल सूर्यवंशी, विकास पाटकर, सुनील पाटकर, सचिन भवानी, दिनेश यादव, त्रिलोकी वर्मा, शिव साहू, राकेश साहू, सत्यानंद सिंह, उमेश साहू, धनंजय तिवारी, अक्षय नवरंग, मनोज यादव, अशद ख़ान, हरीश नारंगे आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे !
0 Comments