गिरदावरी पोर्टल में रकबे से संबंधित सुधार कार्य 
युद्ध स्तर पर करें – कलेक्टर

Published by [email protected] on

Spread the love

गिरदावरी पोर्टल में रकबे से संबंधित सुधार कार्य 
युद्ध स्तर पर करें – कलेक्टर
– ऑनलाईन नामांतरण के कार्य में गति लाने के दिए निर्देश  
– जर्जर सड़क मरम्मत कार्य प्राथमिकता से करने के लिए कहा
– साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित
राजनांदगांव 08 नवम्बर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आगामी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के मद्देनजर अधिकारियों को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारी रहे। उन्होंने ऑनलाईन नामांतरण के संबंध में कहा कि नामांतरण प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। जिसके अंतर्गत अविवादित नामांतरण एवं खाता विभाजन के प्रकरणों के त्वरित एवं समयबद्ध निराकरण के लिए ऑनलाईन नामांतरण करना है। ग्राम पंचायत स्तर पर इसके लिए पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है। उन्होंने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क तथा गोधन न्याय योजना की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कांजी हाऊस निर्माण का कार्य प्राथमिकता से किया जाना है। किसान पंजीयन का कार्य जारी है। गिरदावरी पोर्टल खुला हुआ है। इसमें रकबे से संबंधित सुधार का कार्य युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समिति प्रबंधक हड़ताल से वापसी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने चिटफंड कंपनी में निवेशकों के भुगतान के संबंध में जानकारी ली। उक्त बातें उन्होंने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही। 


कलेक्टर श्री सिंह ने जर्जर सड़क मरम्मत की जानकारी लेते हुए कहा कि यह कार्य प्राथमिकता से करना है। उन्होंने खेल विभाग को युवा महोत्सव के आयोजन की तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, सी-मार्ट, धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, कृष्ण कुंज, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, जल जीवन मिशन, ऑनलाइन कोचिंग की स्थिति की समीक्षा की। फसल कटाई प्रयोग, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, स्वामी आत्मानंद स्कूलों की प्रगति, नगरीय क्षेत्रों में 7500 वर्गफुट अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन, जर्जर आंगनबाड़ी भवन की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम श्री अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे। 


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.