अतिरिक्त प्रगणक लगाकर समय-सीमा में पूर्ण करें सर्वे का काम: कलेक्टर  

Published by [email protected] on

Spread the love

सर्वे की धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी


बिलासपुर/छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के अंतर्गत 20 अप्रैल तक 2 लाख 45 हजार 493 परिवारों का सर्वेक्षण किया जा चुका है। सर्वेक्षण के लिए अब 9 दिन बचे है। इस अवधि में बचे लगभग 90 हजार परिवारों का सर्वेक्षण किया जाना है। विदित हो कि जिले में चारों विकासखण्ड-बिल्हा, मस्तूरी, कोटा, तखतपुर मिलाकर 3 लाख 35 हजार 692 परिवारों के सर्वेक्षण का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज सर्वेक्षण अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सर्वेक्षण की वर्तमान प्रगति पर नाराजगी जाहिर की और अतिरिक्त प्रगणक लगाकर अभियान में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार के सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। समय-सीमा में इस काम को पूर्ण किया जाना है। जिला पंचायत सीईओ ने भी वीसी के जरिए जनपद सीईओ की बैठक लेकर लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में कोताही बरतने वाले कर्मचारी बख्शे नहीं जाएंगे। 


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.