सड़क निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार

Published by [email protected] on

Spread the love

सड़क निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने अधिकारियों को लगाई फटकार

तीन सब इंजीनियरों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने ली लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसयाई के अधिकारियों की बैठक

मुंगेली // कलेक्टर राहुल देव ने सड़क निर्माण कार्य में धीमी प्रगति और कई सड़को के कार्यादेश जारी होने के बाद भी कार्य शुरू नहीं होने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही लोक निर्माण विभाग के तीन सब इंजीनियरों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में लोक निर्माण विभाग और प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में सड़क निर्माण और नवीनीकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने ऐसे सड़क जिनका निर्माण हेतु निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुका है, उसका कार्यादेश जारी कर कार्य शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए।
             कलेक्टर ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो गया है। कई सड़को के जर्जर होने और गड्ढों में पानी भरने के कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए अधिकारी गंभीरतापूर्वक कार्य करें। नवीन सड़क निर्माण व पुराने सड़कों के नवीनीकरण के लिए स्वीकृति प्राप्त सड़कों का कार्य शीघ्र शुरू कराएं। आमजनों को आवागमन में परेशानी नहीं होना चाहिए। बता दें कि लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 14 नवीन सड़क निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुआ है, जिनमें से 03 सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। वहीं 09 सड़क निर्माण कार्यों की निविदा प्रक्रियाधीन है तथा 02 सड़को का निर्माण के लिए कार्यादेश जारी हुआ है। इसी तरह नवीनीकरण कार्य अंतर्गत कुल 26 सड़क की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। जिनमें से 16 सड़कों का नवीनीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है और शेष प्रक्रियाधीन है।
            कलेक्टर ने प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा करने और प्रक्रियाधीन कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि पीएम सड़क योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 में 52 सड़कों के नवीनीकरण के लिए स्वीकृति मिली हैं, जिनमें से 50 कार्य पूर्ण किया जा चुका हैं। वर्ष 2023-24 में 03 सड़कों के नवीनीकरण के लिए स्वीकृति मिली है, जो प्रगतिरत है। कलेक्टर ने प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने कहा साथ ही सभी विभागीय एसडीओ और सब इंजीनियरों को फील्ड में भ्रमण कर सड़क निर्माण और नवीनीकरण कार्यों का नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जिले में की गई घोषणाओं पर भी त्वरित अमल करें। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एम एल शर्मा और पीएमजीएसवाय के कार्यपालन अभियंता ए. एस. राज सहित सभी एसडीओ और सब इंजीनियर उपस्थित थे।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.