रीपा अंतर्गत बन रहे निर्माण कार्यों को देखने झीका एवं अमलीडीह पहुंचे कलेक्टर 

Published by [email protected] on

Spread the love

रीपा अंतर्गत बन रहे निर्माण कार्यों को देखने झीका एवं अमलीडीह पहुंचे कलेक्टर


– निर्माण कार्यों को तेजी के साथ पूर्ण करने कहा 
राजनांदगांव। कलेक्टर डोमन सिंह ने राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम झीका एवं अमलीडीह में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना अंतर्गत बन रहे निर्माण कार्यों को देखने यहां पहुंचे। कलेक्टर ने शीघ्र ही सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण करने संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया। रीपा योजना अंतर्गत ग्राम झीका में मसाला यूनिट, पैकेजिंग, ईट निर्माण, कच्चे तेल खानी, कारपेंटर, गमला निर्माण सहित ग्रामीण आधारित अर्थव्यवस्था को स्थापित करने निर्माण कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत अमलीडीह पहुंचकर कलेक्टर ने यहां महिला समूह द्वारा की जा रही गाय पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन की सराहना की। कलेक्टर ने यहां महिला समूह से चर्चा कर उनकी द्वारा की जा रही क्रियाकलाप और हो रही आमदनी की जानकारी ली। अमलीडीह में गौठान समूह से जुड़कर रीपा योजना अंतर्गत 78 लोगों को रोजगार मिल रहा है। कलेक्टर ने गौठान समूह को स्थानीय स्तर पर मांग और बाजार को ध्यान में रखते हुए गतिविधियों का संचालन करने कहा। कलेक्टर ने रीपा कार्यक्रम के लिए चिन्हित भूमि की फेसिंग और सुरक्षा के उपाय करने कहा। उन्होंने रिक्त जगहों पर हरियाली के लिए पौधारोपण और घास लगाने के लिए बरसात के पूर्व तैयारी कर लेना कहा है। उन्होंने कहा कि रीपा कार्यक्रम शासन की महत्वपूर्ण योजना है। रीपा अंतर्गत चयनित ग्रामों में बड़े स्तर पर ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना की जा रही है।


ग्राम पंचायत अमलीडीह में शाला मरम्मत कार्य का किया निरीक्षण 
कलेक्टर श्री सिंह ने भ्रमण के दौरान प्राथमिक शाला अमलीडीह में हो रहे शाला मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। शाला की स्थिति सुधारने के लिए डेढ़ लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है। स्वीकृत राशि से शाला के कक्षाओं में टाइल्स लगाने, पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है। साथ ही मरम्मत योग्य दीवालों का मरम्मत किया जा रहा है। 
स्वास्थ्य शिविर आयोजन की तैयारी का लिया जायजा
राजनांदगांव और मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के संयुक्त तत्वाधान में 3 मई को डोंगरगांव के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने स्वास्थ्य शिविर आयोजन के लिए की जा रही तैयारी का मुआयना करते हुए सफल आयोजन के लिए आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की स्थिति को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने कहा है। कलेक्टर ने कहा कि गर्मी के मद्देनजर पेयजल और छाया की व्यवस्था किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था करने भी कहा है। स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग प्रदान करने हेतु अंगों की माप ली जाएगी। इसके अलावा अलग-अलग व्याधियों से संबंधित मरीजों का परीक्षण कर उपचार हेतु आगे की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने पर्याप्त संख्या में मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाने कहा है। स्वास्थ्य परीक्षण व स्वास्थ्य जांच के साथ ही आवश्यक दवाइयों का वितरण भी मरीजों को किया जाएगा। 


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.