कलेक्टर ने किया जिला कलेक्टोरेट स्थित विभिन्न शाखाओं एवं कार्यालयों का निरीक्षण

Published by raj boss on

Spread the love

कलेक्टर ने किया जिला कलेक्टोरेट स्थित विभिन्न शाखाओं एवं कार्यालयों का निरीक्षण

विभागीय प्रमुखों से ली कार्यों की जानकारी, दिए आवश्यक निर्देश

मुंगेली // कलेक्टर श्री राहुल देव ने कल शाम जिला कलेक्टोरेट में स्थित विभिन्न शाखाओं एवं कार्यालयों का निरीक्षण कर विभागीय प्रमुखों से उनके विभाग के कार्यों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आवक-जावक शाखा, राजस्व शाखा, भू-अभिलेख शाखा, जिला निर्वाचन शाखा, खनिज शाखा, समाज कल्याण विभाग कार्यालय, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला आबकारी विभाग कार्यालय, आदिवासी विकास विभाग कार्यालय, श्रम विभाग कार्यालय, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया और अधिकारी-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर उनके द्वारा सम्पादित किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कार्यालयों में संधारित पंजियों का अवलोकन किया और व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विभागीय प्रमुखों को जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिले में शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत एवं श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे और मुंगेली एसडीएम श्री अमित कुमार मौजूद थे।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.