कलेक्टर ने किया झझपुरीकला में संचालित आदर्श बालवाड़ी केंद्र का निरीक्षण

Published by [email protected] on

Spread the love

परखी बच्चों में शिक्षा की गुणवत्ता

मुंगेली 10 नवम्बर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज लोरमी विकासखंड के ग्राम झझपुरीकला के प्राथमिक शाला परिसर में संचालित आदर्श बालवाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां प्री स्कूल के लिए तैयार किए जा रहे 05 से 06 वर्ष के बच्चों से गिनती, पहाड़ा, अंग्रेजी वर्णमाला और अंग्रेजी के शब्दों का स्पेलिंग पूछकर बच्चों में शिक्षा की गुणवत्ता परखी। इस दौरान छोटे-छोटे नन्हें बच्चों द्वारा बेझिझक गिनती और अंग्रेजी वर्णमाला पढ़ने पर बच्चों की सराहना की और बिस्किट का पैकेट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों के लिए तालियां भी बजवाई।
       कलेक्टर ने बालवाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप 05 से 06 वर्ष के बच्चों को आगनबाड़ी के साथ स्कूल में प्रवेश पूर्व प्री प्राइमरी स्कूल हेतु तैयार करने और बच्चों को खेल-खेल में रोचक तरीके से अध्यापन कार्य कराने के लिए जिले में 213 बालवाड़ी केंद्र का संचालन किया जा रहा है, इनमें 06 बालवाड़ी केन्द्र को आदर्श बालवाड़ी के रूप में चिन्हांकित किया गया है। इसके लिए संबंधितों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि बालवाड़ी योजना के तहत ग्राम झझपुरीकला के बालवाड़ी केंद्र में 11 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। यहां बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए फर्नीचर, खेल सामग्री, एलसीडी टीवी सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। 


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.