कलेक्टर ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा में चयनित युवाओं को किया सम्मानित 

Published by [email protected] on

Spread the love

मुंगेली//  भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती परीक्षा में जिले के 25 युवाओं का चयन हुआ है। कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में इन युवाओं को गुलाल लगाकर एवं पुष्पाहार पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा जिले के युवाओं को सैन्य बल में भर्ती हेतु डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया गया था। जिसमें से 25 युवाओं का अग्निवीर के लिए चयन होना जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने युवाओं को मन लगाकर देश की सेवा करने और जिले का नाम रोशन करने की बात कही। इससे पहले उन्होंने युवाओं से परिचय प्राप्त किया और कहा कि आप लोगों ने अनुशासन में रहकर जो मेहनत की है, उसके फलस्वरूप आप लोगों का चयन हुआ है। यह दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत करने की जीत है। 


          जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन दुर्ग जिले में 01 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक किया गया था, जिसमें युवाओं की शारीरिक दक्षता परीक्षा के साथ स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 15 जनवरी को रायपुर में ली गई थी जिसका परिणाम 29 जनवरी को जारी किया गया था। जिसमें मुंगेली जिला के 25 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित हुए हैं। श्री रामभजन देवांगन ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सैन्य बल में भर्ती हेतु जून से सितम्बर माह तक जिले के लगभग 600 युवाओं को आवासीय, गैर आवासीय प्रशिक्षण पूर्व सैनिक, पुलिस बल एवं स्कूल शिक्षा विभाग के कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया था। जिसके फलस्वरूप अग्निवीर भर्ती परीक्षा में जिले के 25 युवाओं का चयन देश के विभिन्न राज्यों में हुआ है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.