कलेक्टर ने मद्य भण्डारण भाण्डागार का किया आकस्मिक निरीक्षण

Published by [email protected] on

Spread the love

कलेक्टर ने मद्य भण्डारण भाण्डागार का किया आकस्मिक निरीक्षण

मुंगेली // कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला मुख्यालय के समीप आदर्श कृषि उपज मण्डी स्थित आबकारी विभाग के मद्य भण्डारण भाण्डागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने भाण्डागार के समस्त अभिलेख संधारित रखने, आसवनी से मद्य भाण्डागार को प्रेषित तथा मद्य भाण्डागार से दुकानों को प्रेषित मदिरा परेषण को निर्धारित पहुंच मार्ग से एवं समयावधि में गंतव्य तक पहुंचाने, जी.पी.एस. लगे वाहनों में ही मदिरा परिवहन करने, एक वाहन में एक ही मदिरा परमिट का परिवहन करने तथा सी.सी.टी.वी. कैमरा के सुचारू संचालन के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री. डी. एस. राजपूत, सहायक आयुक्त आबकारी श्री जी.एस. नुरूटी एवं मद्य भण्डागार प्रभारी श्री आर.एस. साय मौजूद थे।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.