CM बघेल ने कार्यकर्ताओं से लिया संकल्प:नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने और उम्मीदवार को जिताने निष्ठापूर्वक काम करने दिलाई शपथ

Published by Viyarsee RJ on

Spread the love

बिलासपुर में आयोजित संकल्प शिविर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को छत्तीसगढ़ की अस्मिता को बचाने के साथ ही नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने और कांग्रेस के उम्मीदवार को जिताने की शपथ दिलाई। उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के किसी भी बूथ में बड़े नेता आ जाए, हमें नहीं हरा सकते। क्योंकि, प्रत्येक बूथ में कांग्रेस के निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं। सोमवार को सीएम बघेल जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के संकल्प शिविर में शामिल हुए।

उन्होंने बिलासपुर में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हुए छत्तीसगढ़ की अस्मिता का मुद्दा उठाया। उन्होंने दो टूक कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की अस्मिता उनके सम्मान और प्रदेश के खनिज संसाधनों को भावी पीढ़ी की बेहतरी के लिए सुरक्षित रखना जरुरी है।

डी और आइटी को प्रभावी ढंग से रोकना है और कार्रवाई का विरोध करते हुए हम सबको एकजूट होना है। अब ऐसी ताकतों के खिलाफ एकजूटता से लड़ाई लड़ने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हमे भाजपा के साथ ही ईडी और आइटी से भी लड़ाई लड़नी होगी। भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच केंद्रीय एजेंसी के भरोसे चुनाव लड़ना चाह रही है। यही उनके प्रमुख कार्यकर्ता हैं।

अब समय चुप बैठने का मूक दर्शक बनने का नहीं है। डराने धमकाने और राजनीतिकि उद्देश्य से की जा रही कार्रवाई का सामूहिक विरोध का समय आ गया है। कार्यकर्ताओं को अगाह करते हुए कहा कि हमें तमाशबीन बनकर नहीं बैठना है और यह सोचना भी नहीं है कि फलां के घर में ईडी गई है,हमें क्या करना है। एक दिन वह आपके घर में घुस सकती है। ईडी किसी कांग्रेसी के घर जाए हम सबको खड़ा होना है और डटकर मुकाबला करना है।

इन मुद्दों पर प्रशिक्षकों ने रखी बात

  • बूथ कमेटियों से पोलिंग बूथ प्रबंधन पर चर्चा की गई। कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को बताया गया कि चुनाव से पहले किस तरह बूथ स्तर पर काम करना है।
  • राज्य सरकार की उपलब्धियां, समय-समय पर चलाए जाने वाले संगठनात्मक कामकाज के साथ ही कांग्रेस की नीतियां और कार्यक्रमों पर बूथ कमेटियों के पदाधिकारियों से बात की गई।
  • प्रदेश भाजपा की बीते 15 वर्ष की सरकार के दौरान किए गए भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों का प्रचार प्रसार कर कांग्रेस के पक्ष में बनाए माहौल।
  • केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार एवं जनविरोधी नीतियों पर प्रत्येक बूथ कमेटी के पदाधिकारियों से बातचीत कर भाजपा के खिलाफ रणनीति बनाने के टिप्स दिए गए। शिविर में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की रही भीड़।

मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को भी बुलाया

  • प्रत्येक मतदान केंद्र से कम से कम 10 कार्यकर्ता जिसमें बूथ कमेटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सोशल मीडिया समन्वयक, बीएलए, दो पोलिंग एजेंट और प्रत्येक अनुभाग से एक कार्यकर्ता अनिवार्य रूप से शामिल हुए।
  • युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस सेवादल, एनएसयूआइ और कई प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, विधायक, विधायक, सांसद के प्रत्याशी व वर्तमान उम्मीदवार. प्रत्येक ब्लाक, जिले के प्रवक्ता और वक्ता, सोशल मीडिया के पदाधिकारी भी मोजूद रहे।
  • विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले प्रदेश, जिला के पदाधिकारी, ब्लॉक, जोन, सेक्टर के अध्यक्ष, प्रभारी और पदाधिकारी, पंचायत, निकाय, मंडी, सहकारी समिति एवं निगम, मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

टिकट वितरण के बाद एकजुटता दिखाने दिलाएंगे संकल्प

  • शिवर में मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण के बाद एकजुटता से प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प दिलाएंगे।
  • गुटबाजी से दूर रहने की हिदायत दी जाएगी।
  • शिविर परिसर में किसी भी पदाधिकारी के बैनर होर्डिंग्स नहीं होंगे। पीसीसी द्वारा निर्धारित बैनर लगेंगे। शिविर स्थल के बाहर और शहर में बैनर, होर्डिंग्स लगा सकते हैं।
  • शिविर स्थल में किसी भी प्रकार की नारेबाजी करना प्रतिबंधित होगा, निर्धारित नारे ही लगाए जाने की अनुमति रहेगी।

पहले दिन यहां होगा आयोजन

  • बिल्हा विधानसभा क्षेत्र- मंडी परिसर बिल्हा
  • तखतपुर विधानसभा क्षेत्र- मंडी परिसर तखतपुर
  • बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र- व्यापार विहार त्रिवेणी परिसर

कल तीन विधानसभा में होगा शिविर

  • कोटा विधानसभा क्षेत्र-कृषि उपज मंडी के पास प्राइवेट स्कूल
  • बेलतरा विधानसभा क्षेत्र-स्व बीआर यादव स्टेडियम बहतराई
  • मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र-कृषि उपज मंडी परिसर जयरामनगर

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.