मुंगेली क्षेत्र में गौठान के पीछे घायल अवस्था में चितल मिला

Published by [email protected] on

Spread the love

खबर मुंगेली जिले के क्षेत्र का जहां 2 मई को ग्राम बिजराकछार मे गौठान के पीछे घायल अवस्था में चितल मिला,

वन विभाग की टीम ने जंगली जानवर नर चीतल को पकड़ा है ! वही गाँव में चितल को देख गलियों में घूमने वाले आवारा कुत्तों ने पीछा करते हुए जानलेवा हमला कर घायल कर दिया है वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच तत्परता और सतर्कता से घायल चितल को, प्राथमिक उपचार के लिए नगर लाया गया है वन विभाग ने घायल चितल को उपचार के बाद कानन पेंडारी छोड़ा !

प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 मई खुड़िया वन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिजराकछार के कक्ष क्रमांक 475 के पास गौठान के पीछे सुबह 9:00 बजे एक नर चितल को घायल अवस्था में ग्रामीणों ने देखा बताया जा रहा है कि जंगली जानवर के पीछे कुछ आवारा कुत्ते लगे हुए थे , गार्ड ने तत्काल वन विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित किया मौके पर वन विभाग की टीम आधे घंटे में पहुंचकर पकड़ने की कोशिश करने लगा बताया जा रहा है नर चीतल पूर्ण वयस्क है!!

कुत्तों के द्वारा चितल के ऊपर कई हमला किए हैं चितल के शरीर पर कुत्तों के काटने नाखून से खरोचने के निशान है! जंगली जानवर की गर्दन में खरोंच के निशान दिख रहे हैं जिसके कारण उसके शरीर से खून बह रहा है जिसे कर्मचारियों ने कपड़े से बांधकर इलाज के लिए भेजा था

भीषण गर्मी एवं पेयजल की कमी होने के कारण जंगली जानवर खाने पीने के लिए इन दिनों अक्सर जंगल क्षेत्र से सटे हुए गांव रहवासी क्षेत्र में आ जाते हैं!
गौठान के पीछे कुत्तों की भौंकने की आवाज को सुनकर वन विभाग की टीम ने सहमे हुए चितल को उपचार के लिए लोरमी पशु औषधालय भेजा भेजा गया

इलाज के दौरान कानन पेंडारी मे शिफ्ट किया गया! !


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.