विद्युत कंपनी के क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन में मुख्य अभियंता टी0के0 मेश्राम ने किया ध्वजारोहण
उल्लेखनीय कार्य करने वाले छः विद्युत कर्मियों को दिया गया पुरस्कार

राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी के क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन में गणतंत्र दिवस का राश्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्रीय मुख्यालय के प्रांगण में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विद्युत कंपनी राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री टी. के. मेश्राम द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विद्युत कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। मुख्य अभियंता श्री मेश्राम द्वारा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पाॅवर कम्पनीज रायपुर के संदेश का वाचन किया गया। इस पावन अवसर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले विद्युतकर्मी श्री दीपक कुमार लसेर सहायक अभियंता, कवर्धा जोन, श्री सचिन खोब्रागढ़े, कार्यालय सहायक श्रेणी-दो, अर्जुनी वितरण केन्द्र, श्री जी. वेंकट त्रिनाद राव, परिचारक श्रेणी-एक (लाइन) मानपुर वितरण केन्द्र, श्री मिन्टू साहू, लाइन सहायक श्रेणी-एक (लाइन) डोंगरगढ़ शहर वितरण केन्द्र, श्री गजाधर पटेल, परिचारक श्रेणी-दो (लाइन) मरका वितरण केन्द्र एवं श्री राहुल कुमार ठाकुर, परिचारक लाइन, छुईखदान वितरण केन्द्र को प्रशस्ति पत्र, चेक और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, गायन एवं कविता पाठ की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर अधीक्षण अभियंता श्री रंजीत कुमार घोष, श्री एस0 के0 शर्मा, कार्यपालन अभियंता, श्री एस.के. चन्द्राकर, श्री ए.डी. टण्डन, श्री आर.के. गोस्वामी, श्री आलोक दुबे, श्री बीरबल उइके, श्री एस.के. जाटवार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रकाशन अधिकारी श्री धर्मेन्द्र शाह मंडावी द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि जिला स्तर पर उष्कृट कार्य हेतु कबीरधाम जिले से लाइनकर्मी श्री आत्माराम साहू एवं खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले से लाइनकर्मी श्री कोमल साहू को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो देकर पुरस्कृत किया गया।
0 Comments