राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का छत्तीसगढ़ दौरा:दो दिनों तक रायपुर और बिलासपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल, जानिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

Published by Viyarsee RJ on

Spread the love

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 अगस्त को 2 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रही हैं। इस दौरान वे राजधानी रायपुर और बिलासपुर में आयोजित अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू पहली बार छत्तीसगढ़ आ रही हैं। राष्ट्रपति का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया है जिसके मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 अगस्त को सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर बजे विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।इसके बाद वे रायपुर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय ट्रस्ट शांति सरोवर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी, इसके अलावा वे महंत घासीदास संग्रहालय का भी दौरा करेंगी। अगले दिन बिलासपुर में महामाया मंदिर के दर्शन करेंगी और गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

जोर-शोर से चल रही तैयारियां
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस और प्रशासन सभी अलर्ट मोड पर हैं। रायपुर एयरपोर्ट में राष्ट्रपति के स्वागत की जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने 24 अगस्त को ही संस्कृति विभाग कार्यालय के पुरातत्व विभाग का निरीक्षण किया है, जहां उन्होंने राष्ट्रपति के दौरे को लेकर संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को सभी इंतजाम करने का दिशा-निर्देश दिये।
बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल
इसके अगले दिन 1 सितंबर को राष्ट्रपति सेंट्रल यूनिवर्सिटी गुरू घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इसे लेकर भी विश्वविद्यालय प्रबंधन की तरफ से तैयारी जारी है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ने समारोह स्थल, विश्वविद्यालय परिसर में जारी निर्माण कार्य और अन्य कार्यों को ध्यान रखते हुए संयोजक, सह-संयोजकों और समन्वयकों को सभी काम जल्दी पूरा करने के निर्देश दिये। 10वें दीक्षांत समारोह में 28 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि और 76 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिए जायेंगे। इनमें विश्वविद्यालय पदक, चांसलर पदक और गुरु घासीदास विश्वविद्यालय पदक और दानदाता पदक भी शामिल है।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.