पहली बार मुंगेली जिले में होगी छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा

Published by [email protected] on

Spread the love

16 परीक्षा केन्द्रों में 04 हजार 860 परीक्षार्थी होंगे शामिल

पहली बार मुंगेली जिले में होगी छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा

16 परीक्षा केन्द्रों में 04 हजार 860 परीक्षार्थी होंगे शामिल

परीक्षा दो पालियों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे व दोपहर 03 बजे से 05 बजे शाम तक होगी

कलेक्टर ने परीक्षा केन्द्रों में पुख्ता तैयारी हेतु ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

मुंगेली// मुंगेली जिले को पहली बार छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा के लिये परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिले में 16 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जहां 04 हजार 860 परीक्षार्थी पहली बार प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को देंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 03 बजे शाम 05 बजे तक परीक्षा परीक्षा होगी। कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में पुख्ता तैयारी को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों में पेयजल, बिजली, सुरक्षा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों से किसी भी प्रकार से समस्या नहीं आनी चाहिए। उन्होंने राज्य लोक सेवा आयोग की दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर बी. आर. ठाकुर, अजीत पुजारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और संबंधित स्कूलों व महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थे।

परीक्षा केन्द्रों की सूची इस प्रकार है –

1 जे. पी. एम. शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, 2 शासकीय एस. एन. जी महाविद्यालय, 3 शासकीय कन्या उ.मा. शाला मुंगेली, 4 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मुंगेली, 5 नगरपालिका उ.मा. शाला मुंगेली, 6 शासकीय उ.मा. शाला करही, 7 सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. शाला मुंगेली, 8 जेसीज पब्लिक उ.मा. शाला मुंगेली, 9 एस. एल. एस एकेडमिक उ.मा. शाला मुगेली, 10 सेंट जेवियर उ. मा. शाला मुंगेली, 11 विवेकानंद विद्यापीठ उ. मा. शाला मुंगेली, 12 अल्फा पब्लिक उ. मा. शाला मुंगेली, 13 रेम्बो मेमोरियल अंग्रेजी माध्यम स्कूल मुंगेली, 14 शासकीय बी. आर. साव उ. मा. शाला मुंगेली, 15 सोनकर काॅलेज मुंगेली और 16 सुखनंदन काॅलेज मुंगेली।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.