छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का हुआ अनावरण
सांसद ज्योत्सना महंत ने छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। छत्तीसगढ़वासियों की भावनाओं के ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विशेष पहल पर प्रदेश के सभी जिला कलेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है।

जिला कलेक्ट्रेट परिसर में लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि यह मातृशक्ति की धरती है, यह माता कौशल्या की धरती है, मुझे खुशी है कि जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित की है।
महंत ने कहा कि यह प्रसन्नता कि बात है कि इस परिसर में अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित है। इस दौरान विधायक अम्बिका सिंहदेव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदान्ती तिवारी, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, एसपी त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत सीईओ आशुतोष चतुर्वेदी व अन्य अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
0 Comments