अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले आरोपी चढा सरकंडा पुलिस के हत्थे एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट टीम के साथ अभियान चलाकर की गई कार्यवाही
बिलासपुर – आरोपी के कब्जे से 2.900 किग्रा . गांजा किया गया जप्त
आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश नाम
आरोपी : – 1. बाला सिंह उर्फ अमर सिंह पिता मुन्ना सिंह उम्र 27 साल साकिन प्रभात चौक चिंगराजपारा थाना सरकडा बिलासपुर छ.ग.
बिलासपुर – आरोपी के कब्जे से 2.900 किग्रा . गांजा किया गया जप्त आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश नाम आरोपी : – 1. बाला सिंह उर्फ अमर सिंह पिता मुन्ना सिंह उम्र 27 साल साकिन प्रभात चौक चिंगराजपारा थाना सरकडा बिलासपुर छ.ग. श्रीमान् उपपुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के निर्देश पर श्रीमान अति ० पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर श्री उमेश कश्यप द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु एवं धरपकड़ करने निर्देश प्राप्त हुए , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी. ( सरकंडा ) श्रीमति स्नेहिल साहू के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा हरिशचंद्र टाण्डेकर के हमराह में सरकंडा पुलिस के द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया । इस अभियान के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि प्रभात चौक चिंगराजपारा के पास बाला सिंह उर्फ अमर सिंह पिता मुन्ना सिंह निवासी प्रभात चौक चिंगराजपारा अवैध गांजा रखकर बिक्री करने की फिराक में ग्राहक तलाश रहा है । सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा निर्देश प्राप्त कर टीम मौके पर पहुंची जहाँ आरोपी पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया । आरोपी के कब्जे से 2.900 किग्रा गांजा जप्त किया गया है । जिसे जप्त कर आरोपी को हिरासत में लिया गया । आरोपी बाला सिंह उर्फ अमर सिंह पिता मुन्ना सिंह उम्र 27 साल साकिन प्रभात चौक चिंगराजपारा थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग. के विरुद्ध 20 बी एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है । प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी हरिशचंद्र टाण्डेकर , उनि . एच . आर . यदु , सउनि बेलसज्जर लकडा सउनि दिलीप प्रभाकर आरक्षक प्रमोद सिंह तदबीर पोर्ते तथा एंटी काईम एवं सायबर यूनिट के सउनि जीवन लाल साहू . आरक्षक विवेक राय , सत्य कुमार पाटले . संजीव जांगडे , रामलाल सोनवानी की अहम भूमिका रही ।

0 Comments