CCH CLOUD MINER लुटेरी ऐप की लहर पैसा डबल करने वाली ऐप का छाया कहर

Published by [email protected] on

Spread the love

CCH CLOUD MINER लुटेरी ऐप की लहर पैसा डबल करने वाली ऐप का छाया कहर

सीजी बेमेतरा जिले के संबलपुर सहित अनेकों ग्रामों में इन दिनों लोगों के जल्दी जल्दी बड़े आदमी बनने या दूसरा कहा जाए तो शॉर्टकट में पैसे कमाने का एक तरह का जज्बा सवार हो चला था। जिसका खामियाजा खामियाजा आज लोगों को नुकसान उठा कर भरना पड़ रहा है दर असल मोबाइल ऐप CCH CLOUD MINER नामक एक ऐप ने संबलपुर सहित आसपास के कई इलाकों में धूम मचा दी है और भला क्यों ना मचाई धूम इस मोबाइल अपने कई लोगों को लखपति तो किसी को करोड़पति तो बहुतों को सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है दरअसल में इस मोबाइल ऐप के माध्यम से लोगों को डॉलर में पैसे डबल करने का एक स्कीम दिया जाता था जिसे स्थानीय लोगों ने खूब जमकर पैसे लगाया और आखिरकार पैसा डबल करने के चक्कर में लोग आ गए सड़कों पर जी हां संबलपुर क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हाल बेहाल लोगों ने इस ठगी ऐप में अपने पैसे डबल करने का स्कीम को लेकर बढ़-चढ़कर निवेश किया जिसमें आज लोगों को ठगी का शिकार होना पड़ा यही कारण है कि पैसा डबल करने की इस होड़ में लोगों ने अपने खेत तो किसी ने अपनी किडनी भी गिरवी रख डाली तो वही किसी ने अपने जेवर और जायदाद लाजमी है की इस ठग ऐप के झांसे में पढ़े लिखे लोग भी फस कर निवेश कर डाला है।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.