ब्लॉक प्रभारी ने साक्षी कलस्टर में किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

बेमेतरा संबलपुर-: नवीन ताम्रकार ब्लॉक प्रभारी संबलपुर सांक्षी कलस्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, उक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकार मौजूद थे कार्यक्रम का संबोधन नवीन ताम्रकार ने किया अपने संबोधन में कहा की मोदी राज में आम जनता को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना गुनाह हो गया है वहीं राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने के विषय में कहा कि यह सुनियोजित घटना है,

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और उसके निकट सहयोगी अडानी के गठबंधन पर आवाज उठाया जिससे मोदी सरकार ने भयभीत होकर यह कदम उठाया है । प्रवीष चौबे महा मंत्री जिला बेमेतरा ने कहा कि पिछले दो-तीन वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार का रवैया भेद भाव भरा हो गया है, व संतुलित नहीं है जिसे आज पूरे देश की जनता देख रही है । राहुल गांधी की संसद में सदस्यता समाप्त करने को लेकर पूरे देश में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन कर रही है इसी क्रम में हम पूरे छत्तीसगढ़ में आंदोलन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ईश्वरसिंह लोधी अध्यक्ष लोधी समाज सर्कल नवागढ़ अध्यक्ष सेवा सह. समिति गोढ़ीकला,माधोसिंह राजपूत किसान अध्यक्ष कांग्रेस संबलपुर, रनबन सिंह जिला उपाध्यक्ष,लखनलाल कुर्रे वरिष्ट नेता कांग्रेस, लव कुमार लोधी सेवादल अध्यक्ष ब्लॉक,ईश्वरी प्रसाद साहू,मोहन राजपूत,राजा बंजारे,गणेश राम राजपूत, परमेश्वर रजक,दिलीप कुमार लोधी,देवनारायण लोधी,राजकुमार वर्मा,ज्ञानप्रकाश साहू,रूपेंद्र वर्मा,प्रसोत्तम लोधी,भागवत रजक,जलेश्वर रजक,राजकुमार ओगरे,दौलत यादव,राजेश्वर रजक,ईश्वर प्रसाद,राजपूत, श्रवण बंजारे, रबीकुमार राजपूत,गजेंद्र बंजारे,रामेश्वर विश्वकर्मा,रमेश रजक,पुनाराम साहू,

0 Comments