बिल्हा पुलिस द्वारा अपहृत बालिका को शादी का झांसा देकर,अपहरण कर, शरीरिक शोषण कर तेलंगाना मे रखे आरोपी को धर दबोचा
बिलासपुर – आरोपी – हितेश यादव पिता दुकलहा यादव उम्र 18 साल 1 माह सा0 ग्राम दगोरी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर (छ0ग0)

दिनांक 09.08.22 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक पुत्री दिनांक 06.08.22 को बिना बताये घर से कहीं चली गई है, कि रिपोर्ट पर थाना बिल्हा में अप क्रमांक 206/2022 धारा 363 भादवि अज्ञात आरोपी के विरूद्व अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। मामले कि गंभीरता को देखते हुये श्रीमान् उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती पारूल माथुर के द्वारा अपहृत बालिका की शीघ्र पतासाजी कर बरामद करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशित करने पर तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री राहूल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चकरभाठा शुश्री गरिमा द्विवेदी(अति पुलिस अधीक्षक आईसीयूडब्लू) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिल्हा श्री अंजना केरकेट्टा के द्वारा अपहृत बालिका एवं आरोपी की पता साजी हेतु टीम गठीत कर पतासाजी दौरान सूचना मिली कि संदेही आरोपी हितेश यादव बालिका को भगा कर तेलंगाना ले जाने कि सूचना पर अपहृत बालिका एवं आरोपी हितेश यादव की पतासाजी हेतु पुलिस टीम बिल्हा को तेलंगाना रवाना किया गया। तेलंगाना के वन्टीमामढी थाना मुलगू जिला सिद्दीपेट तेलंगाना में अपहृत बालिका पीडिता एवं आरोपी हितेष यादव मिले। आरोपी के कब्जे से पीडिता की मौके पर बरामदगी किया गया। पीडिता के कथन के आधार पर आरोपी हितेष यादव पीडिता को शादी करने का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर भगा कर अपने साथ तेलंगाना ले जाकर शारीरिक शोषण करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 366, 376 भा0द0वि0 एवं पोक्सो की धारा 4/5(ड) जोडी गई। आरोपी हितेष यादव को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यावाही में थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा, स0उ0नि0 राजेश धर दीवान, प्रधान आरक्षक भागीरथी मरावी, आरक्षक रूपलाल चंद्रा, संतोष मरकाम, दिनेश कुमार पटेल, सुमंत चंद्रवंशी, महिला आरक्षक रोशनी चतुर्वेदानी, बिंदा अवस्थी का विशेष योगदान रहा।
0 Comments