बिल्हा – हाई स्कूल गोढी मैं कई प्रकार की समस्या, बच्चे एवं शिक्षक हो रहे परेशान, लेडिस बाथरूम के टूटे दरवाजे, तो कहीं दरवाजे को तार से बांधकर चला रहे काम, दरवाजे पर कुंडी भी नहीं।
बिलासपुर जिले के बिल्हा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गोढ़ी के हाई स्कूल में लेडीस शिक्षक एवं छात्राओं को कई प्रकार की समस्या से जूझना पड़ रहा है, क्षेत्र के कुछ बदमाशों द्वारा आए दिन स्कूल में तोड़फोड़ एवं चोरी की घटना को वारदात दे चुके हैं जिनसे शिक्षक एवं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे काफी परेशान है स्कूल के लेडीज बाथरूम की बात करें तो दरवाजों पर बड़े-बड़े छेद और कुंडी का पता ही नहीं है, बच्चों की लेडीज बाथरूम की बात करें तो जगह-जगह पर तार से बांध बांध कर काम चलाना पड़ रहा है जिसमें कुंडी ना होने से छात्राओं को भारी समस्या का सामना कर रहे है इन सभी समस्याओं से जूझ रहे शिक्षकों ने अपने उच्च अधिकारियों को कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन सभी उच्च अधिकारी कुंभकरणीय नींद में सोए हुए हैं और कुछ अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं शिक्षकों ने बताया कि कई बार ऊपर के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं कराया जा रहा है जानकारी यह भी मिली है कि स्कूल परिसर में लगे बोर के मोटर पंप को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था जिसको शिक्षकों ने अपने अपने पैसे इकट्ठा कर नया मोटर पंप व्यवस्था कर पानी को सुचारु रुप से चालू करवाया है, कुछ बदमाशों का जमावड़ा वहां पर लगे रहते हैं जिससे बाथरूम के दरवाजे को कई बार तोड़फोड़ कर दिया गया है, साथ ही दरवाजे में कई छेद भी कर दिया है जिससे महिला शिक्षकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, स्कूल के प्रिंसिपल से बात करने पर उन्होंने बताया कि ऊपर तो शिकायत कर दिए हैं लेकिन समाधान अभी तक नहीं हो पाया है, ग्राम पंचायत गोढी के सरपंच राजेश मनहर से बात करने पर उन्होंने कहा है कि दो-तीन दिन में बाथरूम संबंधित सभी समस्याओं को दूर मेरे द्वारा करवा दिया जाएगा, अब देखने वाली बात यह होगी कि उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद अधिकारियों द्वारा बाथरूम का मरम्मत करवाते हैं या फिर ग्राम पंचायत सरपंच अपने खुद के जेब से पैसे खर्च कर बच्चों और महिला शिक्षकों का सम्मान करते हैं।

0 Comments