बिल्हा – गोढ़ी सरकारी स्कूल के शिक्षक दीप्ती सेसिल अल्फ्रेड(जो कि CAC के पद पर पदस्थ है) की मनमानी दिनों दिन बढ़ते जा रहा, विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौन
बिलासपुर जिले के बिल्हा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गोढ़ी के मिडिल स्कूल मैं प्रभारी प्रधान पाठक से मिली जानकारी के अनुसार CAC मैडम दीप्ती सेसिल अल्फ्रेड पदस्थ है जो स्कूल पढ़ाने के नाम से आती ही नहीं है जिनको नियम के अनुसार रोजाना 3 क्लास को पढ़ाने के बाद ही अपने बाकी कार्यों को करना है लेकिन मैडम महीने में छह-सात दिन आकर बाकी दिन अनुपस्थित रहती है और जिस दिन आती है उस दिन अनुपस्थित दिन का भी रजिस्टर में हाजरी भरने प्रधान पाठक से बात करती है तो प्रधान पाठक द्वारा साफ तौर पर मना कर दिया जाता है कि जिस दिन आप उपस्थित हैं उसी दिन का ही हाजरी होगा अन्यथा मैं हस्ताक्षर नहीं करने दूंगा, दीप्ती सेसिल अल्फ्रेड मैडम की मनमानी इतना बढ़ चुका है कि प्रधान पाठक को भी मैं आपसे बात क्यो करूं ऊपर के अधिकारियों से बात करूंगी यह कह कर उनकी बातों को दबा दिया जाता है, अपनी कर्तव्यो का निर्वाहन करते हुए बच्चों को रोजाना पढ़ाना चाहिए लेकिन बच्चों को 10 मिनट के लिए भी नहीं पढ़ाती है, जबकि विभाग द्वारा समस्त CAC के लिए आदेश निकाल दिया गया है कि वह हर रोज तीन क्लास लेंगे उसके बाद ही बाकी के कार्यों को संभालेंगे लेकिन मैडम की मनमानी लगातार कई महीनों से चले आ रही है उच्च अधिकारियों के कान में इनका खबर कई बार पहुंचा दिया गया है, शाला समिति एवं ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा कई बार बिल्हा ब्लॉक ऑफिसर को शिकायत कर चुके है लेकिन ऐसे मनमानी करने वाले शिक्षकों को आखिर विभाग क्यों साथ दे रहे हैं विभाग के ऊपर सवालिया निशान तब खड़ा होता है कि उनके ऊपर कार्यवाही करने से डरते हैं,
अब देखने वाली बात यह होगी कि शिक्षा विभाग के अधिकारी इनके ऊपर कार्यवाही कर नियमित बच्चों को पढ़ाने के लिए फिर से आदेश देते हैं या फिर ऐसे ही सरकारी शिक्षकों की मनमानी का साथ देते रहते हैं और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते रहते हैं।

0 Comments