बिलासपुर एसडीएम तुलाराम भारद्वाज ने कार्य मे कसावट लाने पटवारियों का किया ट्रांसफर ।

Published by Awadh Bareth on

Spread the love

बिलासपुर एसडीएम तुलाराम भारद्वाज ने कार्य मे कसावट लाने पटवारियों का किया ट्रांसफर ।*

*शहरी क्षेत्र में अलोक तिवारी मोपका,दिनेश वर्मा तिफरा ,सूरज प्रकाश प्रधान जरहाभाठा के बने हल्का पटवारी।*

(पत्रकार गोविन्द शर्मा की रिपोर्ट )

बिलासपुर -: बिलासपुर में पटवारियों की लचर व्यवस्था को लेकर अभी अभी पदभार संभालने वाले एसडीएम तुलाराम भारद्वाज ने कसावट लाते हुए कुछ पटवारियों का ट्रांसफर किया ।

बिलासपुर एसडीएम तुलाराम भारद्वाज इसी बिलासपुर तहसील में तहसीलदार पद पर रहे है उन्हें पता कि बिलासपुर में कैसा काम होता है और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से भी कैसे कार्य कराना है, शहर से जुड़े हल्के में जमीन से सम्बंधित आमजनता को हो रही परेशानियों को देखते हुए इस कदम उठाया गया ऐसा कहा जा सकता है ,जिसका आमजनता के पास अच्छा मैसेज भी गया है ।

आम जनता से सुगमता से मिलने वाला एसडीएम अब बिलासपुर में आये है और अब जनता से जुड़े कार्य जल्द होने के आसार नजर आ रहे ,कसावट के चलते अभी कुछ पटवारियों को ट्रांसफर किया गया।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.