बिलासपुर//कलेक्टर ने साप्ताहिक जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं
कलेक्टर ने साप्ताहिक जनदर्शन में सुनी आम जनता की समस्याएं
गरीब परिवार के 8 लोगों को जनदर्शन में मिला राशनकार्ड
नगर पंचायत की सामान्य सभा के प्रस्ताव के आधार
पर बनाया जायेगा रजनी धु्रव का जाति प्रमाण पत्र
ग्रामीणों और किसानों से जाना खेती-किसानी का ताजा हाल

बिलासपुर, 2 अगस्त 2022/कलेक्टर श्री सौरभकुमार ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। तत्काल सुलझने वाली प्रकरणों का जहां मौके पर ही निराकरण किया गया वहीं गंभीर किस्म के कुछ प्रकरणों को टीएल पंजी में दर्ज करते हुए समय-सीमा में अधिकारियों को निराकरण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने अत्यंत जरूरतमंद एवं गरीब परिवार के 8 लोगों का मौके पर ही राशन कार्ड बनवाकर वितरित किये। जनदर्शन में आज विभिन्न तरह की सामूहिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं से जुड़े 62 मामलों की सुनवाई हुई। कलेक्टर ने जनदर्शन में पहुंचे ग्रामीणों और किसानों से चर्चा कर खेती किसानी से जुड़े ताजा हालात की भी जानकारी ली।
कलेक्टर से आज कोटा अनुविभाग के ग्राम ढनढन निवासी खिलेन्द्र कुमार तिवारी ने मुलाकात कर नहर के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की 50 हजार रकम नहीं मिलने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि मुआवजा राशि एक दशक पूर्व मौत हो चुके उनके पिताजी के नाम पर तैयार किया गया है। कलेक्टर ने टीएल पंजी में उनके आवेदन को रखते हुए एसडीएम कोटा को मामले के निराकरण के निर्देश दिए। लिटिया ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेड़ापाट के ग्रामीणों ने सामुहिक आवेदन देकर सामुदायिक वन अधिकार क्षेत्र एवं गोठान में कुछ लोगों द्वारा कब्जा किये जाने की जानकारी देते हुए बेजा कब्जा हटाने का अनुरोध किया। गोठान का संचालन वन विभाग द्वारा किया जाता है। कलेक्टर ने उनका आवेदन डीएफओ को सौंपते हुए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

जनदर्शन में भौंहाकांपा के चैनलाल ने आवेदन देकर बताया कि एक साल पूर्व से आवेदन देने के बाद भी तहसीलदार द्वारा अभी तक सीमांकन नहीं किया गया है। एसडीएम कोटा अब इस मामले को देखेंगे। कोटा नगर पंचायत के वार्ड 12 निवासी कुमारी रजनी धु्रव ने स्थायी जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही दिक्कतें कलेक्टर को सुनाए। उन्होंने बताया कि बचपन से ही उनके माता-पिता दिवंगत हो जाने के कारण प्रमाण पत्र बनवाने में काफी परेशानी हो रही है। कलेक्टर ने नगर पंचायत की सामान्य सभा में पारित प्रस्ताव के आधार पर एसडीएम को स्थायी जाति प्रमाण पत्र तैयार करने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा स्वामी आत्मानंद स्कूल में दाखिला दिलाने और निजी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की फीस मुआफ के लिए भी पालकों ने कलेक्टर को आवेदन दिये।
0 Comments