सारंगढ़ ब्लॉक से बड़ी खबर सारंगढ़ से जुड़े गोडीहारी से आरही है जहाँ सरपचं पर लगा पंचायत की राशि गमन एवं विकाश कार्यो में भ्रस्टाचार करने का आरोप बौखलाए पंच एवं ग्रमीणों ने सरपंच को पद से हटाने के मांग को लेकर सारंगढ़ एसडीम को शौपा अविश्वास प्रस्ताव ज्ञापन








रिपोर्ट – राजू किर्ती चौहान सारंगढ़
सारंगढ़ ब्लॉक से बड़ी खबर सारंगढ़ से जुड़े गोडीहारी से आरही है जहाँ सरपचं पर लगा पंचायत की राशि गमन एवं विकाश कार्यो में भ्रस्टाचार करने का आरोप बौखलाए पंच एवं ग्रमीणों ने सरपंच को पद से हटाने के मांग को लेकर सारंगढ़ एसडीम को शौपा अविश्वास प्रस्ताव ज्ञापन
तो वही ग्रामीणों ने कहा गांव के सरपंच मनमानी तरीक़े से कार्य कर रहा है ताना साही रवैया अपना रहा है जिससे हम सब मिलकर सरपंच को पद मुक्त कराने का शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे है
तो वही सारंगढ़ एसडीएम जल्द कार्यवाही होने की बात कही है
बीओ -बतादे कि सारंगढ़ के ग्राम पंचायत गोडीहारी विकास कार्यों से वंचित रह गया है, तथा पंचो का आरोप है कि
गरीबी रेखा के नीचे यापन करने वाले परिवार के शौचालय निर्माण हेतु 2603000 /- ( छब्बिस लाख तीन हजार ) 10 माह पूर्व आहरण कर ली है परंतु आज किसी भी परिवार को शौचालय निर्माण की राशि भुगतान आज तक सरपंच के द्वारा नहीं किया गया है l
15 वे वित्त योजना अंतर्गत नाली निर्माण एवं पानी टंकी के निर्माण कार्य के नाम पर राशि आराम कर लिया गया है परंतु आज तक नाली एवं पानी टंकी निर्माण नहीं हुआ है l
स्वागत गेट के नाम पर 49000/- ( उन्नचास हजार रूपये ) आहरण कर लिया है परंतु अभी तक स्वागत गेट नहीं बनाया गया l
बाईट 01- गुलशन (ग्रामीण)
बाईट 02 – मोहन लाल यादव (पंच पति)
बाइट 03 एस डीएम (मोनिका वर्मा ) सारंगढ़ आगे की जानकारी भाग 2 में बाइट प्रकाशित किया जाएगा
0 Comments