नाबालिक बालिका को बहला – फुसलाकर 15 दिनो तक शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी बजरंग वस्त्रकार गिरफ्तार

Published by manharan banjare on

Spread the love

बिलासपुर – आरोपी : बजरंग वस्त्रकार पिता छन्नू वस्त्रकार उम्र 45 वर्ष साकिन बल्गीपारा चोरभट्टी कला थाना सकरी जिला बिलासपुर ( छ.ग. ) मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दिनांक 27.06.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.06 .2022 को इसकी नाबालिग बेटी उम्र 14 साल 09 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला – फुसलाकर कहीं ले गया है कि रिपोर्ट पर धारा 363 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । महिला संबंधी अपराध के त्वरित निराकरण हेतु उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में सकरी थाना प्रभारी पौरूष पुर्रे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई नाबालिग बालिका को काफी मशक्कत बाद सकुशल बरामद किया गया जाकर विधिपूर्वक कथन दर्ज कराया गया , जिसने अपने कथन में बतायी कि आरोपी बजरंग वस्त्रकार मुझे बहला – फुसलाकर पत्नी बना कर रखुंगा कहकर मेरे साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा वह बालिका को अपने साथ दिल्ली ले जाकर वहां भी शारीरिक शोषण किया प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी के विरूद्ध धारा 366 ( क ) 376 भादवि 4. 6 पोक्सो एक्ट जोड़ी गई आरोपी पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना मिलने पर आरोपी को बल्गीपारा चोरभट्ठी कला थाना सकरी जिला बिलासपुर से घेराबंदी कर पकड़कर थाना लाया गया । आरोपी बजरंग वस्त्रकार के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को दिनांक 10.07.2022 को गिरफ्तार किया गया है , जिसे माननीय न्यायालय द्वारा केन्द्रीय जेल बिलासपुर भेजा गया है ।

उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सकरी थाना प्रभारी निरीक्षक पौरूष पुरै , प्रधान आर . 405 राजेश्वर क्षत्री , प्रधान आर 1500 धर्मेन्द्र शर्मा , आर . 1027 जय साहू आर . 128 धनराज कुम्भकार , महिला आर . 1015 मिथलेश पावले आर 1280 मनीष साहू का विशेष योगदान रहा ।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.