छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों की तारीफ की बैगा बच्चो ने सीधी  भर्ती  मे सरकारी नौकरी देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया

Published by [email protected] on

Spread the love

युवाओ, विशेष पिछड़ी  बैगा बच्चो और हितग्राहियो ने छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों की तारीफ की
बैगा बच्चो ने सीधी  भर्ती  मे सरकारी नौकरी देने के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल का आभार जताया
युवाओ ने हजारों की तदात में सरकारी नौकरियों की वैकेंसी निकलने से सरकार के प्रति आत्मविश्वास बढ़ा है

मुंगेली// लोरमी विधानसभा के ग्राम खुड़िया मे मुंगेली जिले के युवाओ और निवासरत विशेष पिछडी बैगा जन जाति के युवाओ और हितग्राहियो ने छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों की तारीफ की है। युवाओ ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से सीधा संवाद कर कहा की सरकार की लोक कल्याणकारी  नीतियों के बेहतर क्रियान्वयन से आर्थिक,समाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े समाज को आगे बढ़ने मे बल मिल रहा है। 

दरअसल मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशा व्यापी भेट मुलाकात कार्यक्रम के सिलसिले मे आज लोरमी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खुड़िया पहुँचे थे। उन्होंने जैविविधता पार्क मे भारत रत्न एवं  पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की प्रतिमा पर मल्यार्पण के बाद छत्तीसगढ़ शासन के विकासमूलक प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुँचे थे। मुख्यमंत्री ने  कौशल प्रशिक्षण अंतर्गत ट्रेनिंग ले रहे बैगा हितग्राहियों के बारे में फीडबैक लिया। इस दौरान बताया गया कि आदिवासी विकास विभाग के केन्द्रीय क्षेत्रीय योजना के माध्यम से लाइवलीहुड कॉलेज के द्वारा 87 बैगा युवाओं को कंप्यूटर ट्रेनिंग, रेशम धागाकरण का प्रशिक्षण, बम्बू शिल्प एवं इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण दिया गया एवं स्वरोजगार एवं रोजगार प्रदाय किया गया। इस दौरान कंप्यूटर ट्रेनिंग अंतर्गत 08 बैगा हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। मुंगेली जिले के बैगा शिक्षित बेरोजगार 16 युवाओं को शिक्षा विभाग द्वारा को नौकरी दिया गया। मुख्यमंत्री  महतारी दुलार योजना अंतर्गत कोरोना महामारी में अपने माता पिता को खोने वाले बच्चों को भविष्य को सवारने के लिए राज्य शासन ने इस योजना में मुंगेली जिले के 3 बच्चो को स्वामीआत्मानंद स्कूल में प्रवेश दिया गया है। सामुदायिक पोषण पुनर्वास केंद्र अंतर्गत कुपोषित बच्चो के सेहत सुधार के लिए शासन की इस योजना के माध्यम से जिले के सुदूर वनांचल रहवासी बैगा बच्चो को कुपोषण मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा खुडिया सेक्टर के 100 बैगा बच्चो को स्नेह संबल कार्यक्रम द्वारा कुपोषण मुक्त किया गया है। 
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले के 5 विभिन्न मछुआ पालन समितियों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय किया गया। इस अवसर पर स्क्रीन के माध्यम से शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं नवाचार की प्रदर्शनी किया गया। इस दौरान 15 बैगा हितग्राहियों द्वारा पारंपरिक कर्मा का वाद्य यंत्रों के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। अचानकमार टाइगर रिजर्व फ्लेक्स एवं स्टैंडी के माध्यम से टाइगर रिजर्व में संचालित 1 चारागाह विकास योजना, नरवा विकास योजना, गिध्ह संरक्षण योजना की प्रदर्शनी किया गया एवं अचानकमार टाइगर रिजर्व के बाघ एवं अन्य वन्य जीवों की प्रदर्शनी किया गया।  
आकांक्षा सशक्त युवा सशक्त मुंगेली जिला प्रशासन की अभिनव पहल जिसके माध्यम से जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रशासन द्वारा कैंप का आयोजन किया जाता है। अब तक लगभग 10 विभिन्न कैंपो के माध्यम से 42 निजी कंपनियों में 712 युवाओं को नौकरी के अवसर प्राप्त हुए है। इस अवसर पर मुगेली कलेक्टर श्री राहुल देव विशेष रूप से उपस्थित थे।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.