आजाद जनता पार्टी 90 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव:पुलिस की नौकरी छोड़ चुके जवानों ने बनाया है दल; 15 अगस्त को जारी करेंगे घोषणा पत्र

Published by Viyarsee RJ on

Spread the love

रायपुर में रविवार को खास राजनीतिक दल की बैठक हुई। खास इस वजह से क्योंकि इसे पुलिस की नौकरी छोड़ चुके जवानों ने खड़ा किया है। ये संगठन अब राजनीति पार्टी का रूप ले चुका है। बैठक में तय किया गया कि अब 90 विधानसभा सीटाें पर चुनाव भी लड़ेंगे। संगठन का नाम है आजाद जनता पार्टी। साल 2018 के चुनावों के वक्त पुलिस अधिकारों के लिए आंदोलन में शामिल रहे पूर्व पुलिसकर्मी उज्जवल दीवान और संजीव मिश्रा इसका दायरा बढ़ा रहे हैं।

दीवान और मिश्रा की पुलिस विभाग की सरकारी नौकरी इसी तरह की गतिविधियों में शामिल रहने की वजह से गई। इसके बाद दोनों ही फ्रंट फुट पर पुलिस भत्ते, वेतन, प्रमोशन, नियमितीकरण जैसे मसलों पर आंदोलन करते रहे। अब इस पार्टी के जरिए चुनाव भी लड़ेंगे। संजीव मिश्रा ने बताया कि हमारे संगठन अब पूरे प्रदेश के मुद्दों पर काम कर रहा है। सरकारी सिस्टम से परेशान और पीड़ित लोग जिनमें वकील, पुर्व अन्य विभागों के शासकीय कर्मचारी, किसान, आम लोग जुड़ रहे हैं।

15 अगस्त को घोषणा पत्र
आजाद जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उज्जवल दीवान ने बताया कि हम रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर काम कर रहे हैं। प्रदेश के हर नागरिक को ये सुविधाएं मिले यही हमारा प्रयास होगा। हम 15 अगस्त को अपना घोषणा पत्र लेकर आ रहे हैं। इसपर हमने घोषणा पत्र समिति बनाकर आज से ही काम शुरू कर दिया है। हम छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर जन घोषणा पत्र तैयार कर रहे हैं। 100 से अधिक लोगों ने रविवार को आजाद जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। माना जा रहा है कि ये संगठन, शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य से जुड़े बड़े वादों के साथ अपना चुनवी घोषणा पत्र जारी करेगा।

कांग्रेस और भाजपा से सवाल
आजाद जनता पार्टी ने केंद्र की भाजपा सरकार और प्रदेश की कांग्रेस सरकार से कुछ सवाल भी पूछे हैं।
1-देश मे महंगाई कब कम होगी
2-देश मे बेरोजगारों को रोजगार कब मिलेगा
3-छत्तीसगढ़ में सभी माताओं को 500 रुपये महीना कब मिलेगा
4-4 गैस सिलेंडर फ्री कब मिलेंगे
5-पेट्रोल डीजल के दाम कब कम करेंगे
6-बेगुनाह आदिवासियों पर अत्याचार कब बन्द होगा
7-चिटफंड का पैसा कब मिलेगा
8-पत्रकार सुरक्षा कानून व वकील सुरक्षा कानून पूर्ण रूप से कब लागू होंगे
9-भ्रष्टाचारियों को कब तक बचाते रहेंगे
10-झूठे केस बना कर लोगों को कब तक जेल भेज कर प्रताड़ित करेंगे
11-व्हीआईपी प्रथा कब बन्द करेंगे
12-युवाओं को रोजगार कब मिलेगा
13-उन्नत शिक्षा व उन्नत स्वास्थ्य जनता के लिए कब फ्री होगा


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.