सोशल मीडिया में प्रसारित फेक वीडियो, फोटो या किसी भी तरह के भड़काऊ पोस्ट से बचें – कलेक्टर

Published by [email protected] on

Spread the love

मुंगेली // कलेक्टर राहुल देव ने जिले में शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित होने वाली भ्रामक जानकारी एवं अपुष्ट खबरों से बचने की अपील की है।

कलेक्टर ने कहा है कि फेक वीडियो, फेक फोटो या किसी भी तरह के भड़काऊ पोस्ट जिससें किसी भी धार्मिक आस्था या व्यक्ति की छवि धूमिल हो, सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट करने से बचना चाहिए। 
     कलेक्टर ने कहा है कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्यों द्वारा भी सोशल गतिविधि का नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने समसामयिक घटना से संबंद्ध किसी भी प्रकार की अपडेटेड खबरों को संबंधित अधिकारियों से पुष्टि के उपरांत ही पूरी गंभीरता से तथ्यात्मक जानकारियों के साथ ही प्रकाशित एवं प्रसारित करने की बात कही। यदि कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक व असत्य खबरें पोस्ट/फारवर्ड/कमेंट एवं शेयर करता है, जिससे लोक शांति पर प्रतिकूल प्रभाव हो तो उस व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.