बेरोजगारी भत्ता योजना: जिले के 4285 हितग्राहियों के खाते में 01 करोड़ 07 लाख से अधिक की राशि अंतरित 

Published by [email protected] on

Spread the love

बेरोजगारी भत्ता योजना: जिले के 4285 हितग्राहियों के खाते में 01 करोड़ 07 लाख से अधिक की राशि अंतरित

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने किया वर्चुअल माध्यम से पात्र बेरोजगार युवाओं के खाते में राशि अंतरित

मुंगेली// मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत मई माह तक पात्र 01 लाख 05 हजार 395 युवाओं के खाते में 32 करोड़ 38 लाख की राशि अंतरित किया। जिसमें मुंगेली जिले के 4285 हितग्राही भी शामिल हैं। इन हितग्राहियों के खाते में प्रतिमाह 2500 रूपए के हिसाब से 01 करोड़ 07 लाख 12 हजार 500 सौ रूपए की राशि हस्तांतरित की गई। इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष से कलेक्टर श्री राहुल देव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, श्रम पदाधिकारी और बेरोजगारी भत्ता के पात्र हितग्राही जुड़े थे।


            बता दें कि जिले में बेरोजगारी भत्ता के लिए कुल 06 हजार 677 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 06 हजार 308 आवेदन का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है। 04 हजार 398 आवेदनों को बेरोजगारी भत्ता के लिए अनुशंसित किया गया है, जिसमें 04 हजार 285 आवेदनों को बेरोजगारी भत्ता के लिए स्वीकृत किया गया है। इन हितग्राहियों के खाते में 01 करोड़ 07 लाख 12 हजार 500 सौ रूपए की राशि आज अंतरित की गई है। इससे पहले अप्रैल माह में जिले के 2792 हितग्राहियों के खाते में 2500 रूपए प्रतिमाह की दर से 69 लाख 80 हजार रूपए की राशि अंतरित की गई थी। 

जिले में आज से 56 पात्र बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देने की भी हुई शुरूआत

         लाईवलीहुड कालेज जमकोर में आज से 56 पात्र बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देने की भी शुरूआत हो गई है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत पात्र युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के साथ उन्हें कौशल विकास का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। इस हेतु 2402 बेरोजगार युवाओं को काऊंसलिंग के लिए बुलाया गया था, जिसमें 1051 हितग्राही काऊंसलिंग के लिए उपस्थित हुए तथा 716 हितग्राही विभिन्न कोर्स में ट्रेनिंग के लिए तैयार हो गए हैं। जिसमें से 56 हितग्राहियों को लाईवलीहुड कालेज में आज से डाटा एण्ट्री आपरेटर एवं डेस्कटाप पब्लिसिंग एसोसिएट में ट्रेनिंग देने की शुरूआत हो गई है।  

युवाओं ने बेरोजगारी भत्ता के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल को दिया धन्यवाद

        बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने युवाओं ने आज आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया। बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रही मधु कुर्रे ने बताया कि वह इस योजना से काफी खुश है। योजना से प्राप्त भत्ता से उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में मदद मिल रही है। साथ ही उन्हें लाईवलीहुड कालेज से डाटा एण्ट्री आपरेटर का प्रशिक्षण भी प्राप्त होना शुरू हो गया हैै। उन्होंने बताया कि वह प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने पैर में खड़ा होना चाहती है, इस हेतु प्रशिक्षण रोजगार व स्वरोजगार प्राप्त करने में काफी मददगार साबित होगा।
          कुलेश्वर लहरे ने बताया कि आज उन्हें बेरोजगारी भत्ता का पहला किश्त मिला है। वे लाईवलीहुड कालेज में कम्प्यूटर का कोर्स कर रहे हैं। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता योजना के जरिए कौशल प्रशिक्षण दिलाने व 2500 रूपए प्रतिमाह प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है। बता दें कि बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम हायर सेकेण्डरी यानी 12वीं कक्षा पास हो। साथ ही छत्तीसगढ़ के किसी भी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में पंजीकृत हो और आवेदन के वर्ष की 01 अप्रैल की स्थिति में हायर सेकेण्डरी या उससे अधिक योग्यता से उसका रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना हो। बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए वेबसाईट डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू.बेरोजगारीभत्ता.सीजी.एनआईसी.इन के जरिये ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.