आज आ रहे हैं अमित शाह:केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया,प्रभारी ओम माथुर आने वाले चुनावों पर करेंगे बात, शाह रायपुर में ही बिताएंगे रात

Published by Viyarsee RJ on

Spread the love

गृह मंत्री अमित शाह शनिवार शाम रायपुर पहुंचेंगे। अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी मनसुख मांडवीया भी रायपुर आ रहे हैं। यह सभी दिग्गज प्रदेश भाजपा कार्यालय में आगामी चुनावों को लेकर बैठक करेंगे। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजपा के महामंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह जैसे नेता बैठक का हिस्सा होंगे। प्रदेश भाजपा की टॉप लीडरशिप ही इस बैठक में शामिल होगी। अन्य नेताओं को बैठक में आने की अनुमति नहीं होगी।

ये होगा बैठक में स्थानीय नेताओं ने अपनी एक रिपोर्ट तैयार कर रखी है। प्रदेश में अब तक के बड़े कार्यक्रमों की जानकारी तैयार की गई है। यह रिपोर्ट दिग्गज नेताओं के सामने पेश की जाएगी। हालांकि बैठक का एजेंडा अमित शाह तय कर रहे हैं, आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति को लेकर इस बैठक में खासतौर पर चर्चा की जाएगी।

छोटे दलों को साथ लाने पर जोर पिछले तीन-चार सालों में प्रदेश में कई ऐसे छोटे संगठन पनपे हैं जो अपने अपने इलाकों में राजनीतिक प्रभाव रखते हैं। चाहे संगठन आदिवासियों का हो या फिर छत्तीसगढ़िया संस्कृति की बात करने वाले कुछ संगठन हो। ऐसे संगठनों को भाजपा अपने साथ लाने की रणनीति पर भी काम कर सकती है। अमित शाह ऐसे ही करीब 15 से 20 बिंदुओं पर प्रदेश के नेताओं से चर्चा करेंगे। मौजूदा विधायकों की सक्रियता, नए चेहरों को टिकट दिए जाने, जहां भाजपा कम मार्जिन से हारी उन सीटों का विश्लेषण इस बैठक में चर्चा किया जाएगा।

छोटे दलों को साथ लाने पर जोर पिछले तीन-चार सालों में प्रदेश में कई ऐसे छोटे संगठन पनपे हैं जो अपने अपने इलाकों में राजनीतिक प्रभाव रखते हैं। चाहे संगठन आदिवासियों का हो या फिर छत्तीसगढ़िया संस्कृति की बात करने वाले कुछ संगठन हो। ऐसे संगठनों को भाजपा अपने साथ लाने की रणनीति पर भी काम कर सकती है। अमित शाह ऐसे ही करीब 15 से 20 बिंदुओं पर प्रदेश के नेताओं से चर्चा करेंगे। मौजूदा विधायकों की सक्रियता, नए चेहरों को टिकट दिए जाने, जहां भाजपा कम मार्जिन से हारी उन सीटों का विश्लेषण इस बैठक में चर्चा किया जाएगा।

5 जुलाई को बैठक ले चुके हैं शाह अमित शाह इसी महीने 5 जुलाई को प्रदेश कार्यालय रायपुर में एक और बैठक ले चुके हैं। तब खबर सामने आई थी कि प्रदेश भाजपा की परफॉर्मेंस से अमित शाह संतुष्ट नहीं है। फिर से शनिवार शाम होने वाली बैठक में सभी मुद्दों पर बात होगी और 2023 के चुनाव को जीतने का एक्शन प्लान देकर अमित शाह लौटेंगे। प्रदेश भाजपा कार्यालय में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। अमित शाह रायपुर में ही रात बिताएंगे, 7 बजकर 50 मिनट के आसपास वायुसेना के विमान से अमित शाह रायपुर पहुंचेंगे और अगली सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.