छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में इंजीनियरिंग में एडमिशन:पहले राउंड के बाद GEC रायपुर की 8, बिलासपुर की 67 और जगदलपुर की 56 फीसदी सीटें भरीं

Published by Viyarsee RJ on

Spread the love

छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश का पहला चरण खत्म हो चुका है। तीनों गवर्नमेंट कॉलेज की सभी सीटें पहले राउंड में अलॉट हो गई थीं, लेकिन सभी में दाखिले नहीं हुए। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज (जीईसी) रायपुर की 81 फीसदी, जीईसी बिलासपुर की 67 फीसदी और जीईसी जगदलपुर की 56 फीसदी सीटें भरी हैं।

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के अलावा निजी कॉलेजों के प्रति भी छात्रों का रुझान दिखा। जानकारों का कहना है कि पहले राउंड में प्रवेश को लेकर स्थिति अच्छी है, इसलिए संभावना है कि इस बार ज्यादा एडमिशन होंगे। इंजीनियरिंग काउंसिलिंग के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 26 तक किए जा सकते हैं।

शिक्षा सत्र 2023-24 के अनुसार, प्रदेश के 29 इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश हो रहे हैं। मैनेजमेंट कोटे को छोड़कर इंजीनियरिंग की 8,574 सीटें हैं। पहले राउंड में 5,011 यानी 59 प्रतिशत सीटें आवंटित की गई थीं। इनमें से 40 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश हुआ है। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर में 294 सीटें हैं। यहां 237 सीटों में प्रवेश हो चुका है। सिविल की 42 में से 40 सीटें भर गई हैं। इसी तरह कंप्यूटर साइंस की 63 में से 49 सीटों पर प्रवेश हो चुका है।

पहले राउंड के बाद यहां सबसे अधिक प्रवेश हुए हैं। इसी तरह गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर की 273 सीटों में से 182 में प्रवेश हुए हैं। यहां भी सिविल की 21 में से 20 सीटें भरी हैं। इसी तरह गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज जगदलपुर की 282 सीटों में से 159 सीटें भर गई हैं। यहां सिविल में 63 में से 47 पर एडमिशन हुए हैं।

राज्य के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश की स्थिति

गवर्नमेंट कॉलेज, रायपुर

ब्रांच सिविल, सीट- 42, प्रवेश- 40

ब्रांच सीएस, सीट- 63, प्रवेश- 49

ब्रांच इले. एंड इलेक्ट्रॉनिक, सीट- 63, प्रवेश- 53

ब्रांच इले. एंड टेलीकम्युनिकेशन, सीट- 63, प्रवेश- 46

ब्रांच मैकेनिकल, सीट- 63, प्रवेश- 49

कुल- 294 सीट, एडमिशन- 237

गवर्नमेंट कॉलेज, बिलासपुर

ब्रांच सिविल, सीट- 21, प्रवेश- 20

ब्रांच सीएस, सीट- 42, प्रवेश- 31

ब्रांच इले. एंड इलेक्ट्रॉनिक, सीट- 63, प्रवेश- 48

ब्रांच इले. एंड टेलीकम्युनिकेशन, सीट- 42, प्रवेश- 24

ब्रांच मैकेनिकल, सीट- 21, प्रवेश- 14

ब्रांच आईटी, सीट- 42, प्रवेश- 31

ब्रांच माइनिंग, सीट- 21, प्रवेश- 14
कुल- 273 सीट, एडमिशन- 182

गवर्नमेंट कॉलेज, जगदलपुर

ब्रांच सिविल, सीट- 63, प्रवेश- 47 ब्रांच इले. एंड इलेक्ट्रॉनिक, सीट- 32, प्रवेश- 17

ब्रांच इले. एंड टेलीकम्युनिकेशन, सीट- 60, प्रवेश- 28 ब्रांच मैकेनिकल, सीट- 32, प्रवेश- 16

ब्रांच आईटी, सीट- 32, प्रवेश- 16​​​​​​​ ब्रांच माइनिंग, सीट- 63, प्रवेश- 35 कुल- 282 सीट, एडमिशन- 159

फार्मेसी और एमसीए की सीटें अलॉट, एडमिशन 25 तक

मैनेजमेंट छोड़कर बी. फार्मा, डी. फार्मा की इस बार 5,457 सीटें हैं। पहले राउंड में इन दोनों कोर्स की 4,070 यानी करीब 75 फीसदी सीटें आवंटित की गई हैं। जानकारों का कहना है कि फार्मेसी की डिमांड बढ़ी है, खासकर डी.फार्मा की, इसलिए संभावना है कि इस बार फार्मेसी की अधिकांश सीटें भर जाएंगी।

पिछली बार फार्मेसी की काउंसिलिंग देर से हुई थी। इसका असर प्रवेश पर पड़ा था। कई कॉलेजों में सीटें खाली रह गई थीं। इसी तरह एमसीए की 464 में से 272 सीटें अलॉट हुई हैं। एमबीए की 1,421 में से 610 सीटों का आवंटन हुआ है। इनमें प्रवेश 25 अगस्त तक होंगे। फार्मेसी, एमसीए, एमबीए जैसे कोर्स में एडमिशन के दूसरे राउंड के तहत रजिस्ट्रेशन 26 अगस्त से शुरू होंगे।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.