बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट में एरोड्रम कमिटी मीटिंग एवं एरोड्रम इनवायरमेंट मैनेजमेंट कमिटी मीटिंग का आयोजन 

Published by [email protected] on

Spread the love

बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट में एरोड्रम कमिटी मीटिंग एवं एरोड्रम इनवायरमेंट मैनेजमेंट कमिटी मीटिंग का आयोजन 

बिलासपुर/बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट बिलासपुर पर आज 30 दिसंबर 2022 को सफलतापूर्वक एरोड्रम कमिटी मीटिंग एवं एरोड्रम इनवायरमेंट मैनेजमेंट कमिटी मीटिंग का आयोजन श्री सौरव कुमार कलेक्टर ,बिलासपुर की अध्यक्षता में किया गया l यह मीटिंग बीसीएस एवं डीजीसीए के गाइडलाइंस के अनुसार साल में दो बार की जाती हैl इस मीटिंग के मेंबर एसपी, एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी, एयरपोर्ट डायरेक्टर, सीएमएचओ ,सीएसओ, इंटेलिजेंस ब्यूरो, कासो, एयरलाइंस स्टेशन मैनेजर ,मनोचिकित्सक, भाषा विज्ञानी, डीएफओ , एसडीएम, सीएमओ एवं स्थानीय थाने के अधिकारी होते हैं l एरोड्रम कमिटी मीटिंग साल में दो बार की जाती हैl जिसमें इस मीटिंग के बारे में सारे सदस्यों की जिम्मेदारी एवं भूमि का वास्तविक विमान के अपहरण जैसी घटना के समय होने वाले स्थिति से निपटने के लिए चर्चा की जाती है।        एरोड्रोम इन्वायरमेंट मैनेजमेंट कमिटी मीटिंग भी साल में दो बार की जाती है। इस मीटिंग के सदस्य जैसे एसपी, एयरपोर्ट नोडल अधिकारी, एयरपोर्ट डायरेक्टर ,सेफ्टी मैनेजर, जिला जिला वन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी ,तहसीलदार ,मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत, स्थानीय पुलिस तथा अन्य अधिकारी होते हैं l मीटिंग के सभी सदस्यों को से विमानों के उड़ान के समय पक्षियों एवम वन्य जीव से टकराने जैसी समस्याओं के बचाव के लिए चर्चा की जाती है l


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.